जिला वॉलीबाल संघ,प्रयागराज का संरक्षक बनने पर हुआ जोरदार स्वागत◆
प्रयागराज: डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन,प्रयागराज के संरक्षक श्यामकांत शुक्ला का अभिनंदन किया गया। गत दिवस स्थानीय कृषि विश्वविद्यालय नैनी के जोइंट रजिस्ट्रार प्रो.सी.जे.वैशली एवं रामप्रवेश राय,पुलिस क्षेत्राधिकारी महोबा के मुख्य आतिथ्य में जिला वालीबाल संघ,प्रयागराज द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में जिले के कई भूतपूर्व,वरिष्ठ व वर्तमान खिलाड़ी तथा एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। एसोसिएशन के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने श्यामकांत शुक्ला के जीवन पर प्रकाश डाला तथा अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी जॉर्डन.एच.नाथ ने श्री शुक्ला जी को राजस्थानी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार राय ने संरक्षक महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। उसी क्रम में एसोसिएशन के संगठन मंत्री प्रमोद कुमार राय एवं संयुक्त मंत्री पंकज शुक्ला ने क्रमशः प्रतीक पुष्प व अंग वस्त्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया। श्री शुक्ला भारत दूरसंचार विभाग में महाप्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं तथा वर्तमान में समाज सेवा के कार्यों में जुटे हुए हैं। श्याम कांत शुक्ला ने अपनी पूरी शिक्षा-दीक्षा भी इलाहाबाद विश्वविद्यालय व मेजा क्षेत्र के बामपुर व महेवा कॉलेज से पूरी की थी। वर्तमान में शुक्ला जी अपने प्रतिष्ठान अष्टविनायक के माध्यम से कारोबार में संलिप्त होने के साथ-साथ सामाजिक सेवा से जुड़े हुए हैं और सामाजिक कार्यों के साथ-साथ धार्मिक कार्य व खेलकूद आदि में भी रूचि ले रहे हैं। श्यामकांत शुक्ला ने विगत दिवस जमुनापार क्षेत्र के वालीबाल खेल को बढ़ावा दिए जाने के उद्देश्य से वॉलीबाल क्लबो की स्थापना व खेल आयोजन में सहयोग प्रदान कर रहे है। साथ ही साथ डीवीए प्रयागराज के माध्यम से चयनित कुल आठ टीमों के जूनियर खिलाड़ियों को गोंद लेकर एक ऐतिहासिक मिशाल कायम किया है। उक्त अवसर पर प्रो.देवी सिंह पटेल,बदरुल हसन जैदी,के.बी.एल.श्रीवास्तव,रामा श्रय राय,हरिशंकर सिंह,विमल पांडेय,रविकांत यादव,फूलचंद गुप्ता,सतेंद्र पांडेय,रणविजय सिंह,प्रभाकर चौबे,ठाकुर प्रसाद,आशीष मैसी,बागीश द्विवेदी,आनंद शर्मा,आई.बी.सिन्हा,मुकेश शुक्ला,बाबा गिरी,संतोष भास्कर,असफाक अहमद,कार्तिकेय तिवारी,रवि वर्मा,विकास बाल्मीकि आदि वॉलीबाल खिलाड़ियों द्वारा गुलदस्ता व बुके आदि देकर उनका अभिनंदन किया गया।