वैलेंटाइन डे पर दिखना चाहती हैं व्यूटीफुल और स्टाइलिश, तो वियर करें ये रफल ड्रेसेस

फरवरी का महीना प्रेम के लिए बेहद खास माना जाता हैं। हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी हो जाती है। लव बर्ड्स वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट जरुर करते हैं। इस दिन कपल कहीं बाहर घूमने या पार्टी जरुर करते हैं। कई जगहों पर वैलेंटाइन पार्टी का आयोजन होता है। अगर आप भी वैलेंटाइन डे के लिए बढ़िया स्टाइलिश ड्रेस की तलाश में हैं, तो आप ये रफल ड्रेस जरुर स्टाइल करें। आइए आपको बताते हैं इन स्टाइलिश ड्रेसेस के बारे में, जिन्हें आप पहन सकते हैं।

साटन रफल ड्रेस

वैलेंटाइन डे पर न्यू लुक पाने के लिए आप साटन रफल ड्रेसेस जरुर पहन सकती हैं।  यह ड्रेस परफेक्ट स्टाइल स्टेटमेंट हो सकती है और इस ड्रेस के आपको कई सारे डिजाइन ऑप्शन मिल जाएंगे। साटन रफल ड्रेस के साथ आप हील्स साथ पर्ल वर्क वाले इयरिंग्स पहन सकते हैं। इसके साथ ही आप लाइट मेकअप जरुर करें।

फ्लोरल रफल मिडी ड्रेस

वैलेंटाइन डे की पार्टी में आप फ्लोरल रफल मिडी ड्रेस वियर कर सकते हैं। फ्लोरल आउटफिट इन दिनों काफी ट्रेंड में और वैलेंटाइन डे पर स्टाइल करने के लिए सबसे बेस्ट है। इन ड्रेसेस के साथ आप मिनिमल मेकअप कर सकते हैं और बालों को कर्ल करके स्टाइल करें। इस टाइप की ड्रेस आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन 800 रुपये की कीमत पर मिल सकती है।

ए-लाइन रफल मैक्सी ड्रेस

इस खास दिन पर आप एक बढ़िया लुक चाहती हैं, तो आप ए-लाइन रफल मैक्सी ड्रेस वैलेंटाइन डे की पार्टी में पहन सकती हैं। इस ड्रेस के साथ आप सिल्वर चेन ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं, जो एकदम परफेक्ट लुक देगी। इसके साथ ही आप हील्स पेयर कर सकती हैं।

Related posts

Leave a Comment