वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से सम्पन्न हुआ हवन

प्रयागराज। सार्वजनिक गणेश महोत्सव समिति में आज चतुर्थ दिवस के कार्यक्रम में बैरहना के राजा के दरबार में आचार्य चोटी पंडित जी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन सम्पन्न करवाया। इस अवसर पर सभी महिलाओं ने रिद्धि सिद्धि जी का सुहाग पूजन किया और अचल सुहाग का आशीर्वाद मांगा। तदुपरांत सायंकाल महाआरती में शहर कोतवाल और बहादुरगंज चौकी इंचार्ज के द्वारा आरती उतारी गई। संरक्षक प्रदीप पांडेय ने बताया कि उसके बाद समोसे दमालू का भोग लगा उसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर संयोजक आशीष पाण्डेय, कोषाध्यक्ष राहुल पाण्डेय, प्रशांत पाण्डेय, मीडिया प्रभारी अनुराग तिवारी, निशा मिश्रा, उर्मिला पाण्डेय, नमिता त्रिपाठी, सारिका पाण्डेय, वंदना पाण्डेय, डिम्पी मिश्रा, निधि पाण्डेय, प्रीति केसरवानी, ज्योति पाण्डेय, पार्थ, रोहित, शिवम, कृष्णा, गोपाल, गोविन्द, वैभव, श्रीधर आदि लोग रहे।

Related posts

Leave a Comment