वैज्ञानिक नें बच्चों को बताए सफलता के गुण

प्रयागराज ! सिकन्दरा, सफलता पाने के लिए सिर्फ  एक ही रास्ता है। वह है मेहनत दृढ़ निश्चय। इसके अलावा कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं होता । अतः सभी छात्र छात्राओं को चाहिए। कि जमकर मेहनत करें और अपने कर्तव्यों के प्रति लगन एवं निष्ठा से जुटे रहे। किस क्षेत्र में हमको कार्य करना है। यह लक्ष्य बनाकर आगे की पढ़ाई करना सफलता के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। सिर्फ पढ़ते रहना तथा यह सोचना की जो मिलेगा उसी को कर लेंगे। यह रास्ता बहुत ही परेशानी भरा होता है। उक्त बातें बुधवार को अनुपम पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज बाबूगंज सिकंदरा के परिसर में भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मुंबई के वैज्ञानिक डॉक्टर के पी मिश्रा ने कही। उन्होंने विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्यरत रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन सहाना मलिक ने किया तथा इस मौके पर विद्यालय के निर्देशक रतन लाल गुप्ता, बबलू गुप्ता, मोहम्मद जावेद, प्रधानाचार्या शबाना, अनिल कांत मिश्रा प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षक गण तथा कक्षा 9 से लेकर 12 तक के सभी छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment