वृक्ष धरा के सुंदर धन है, इनसे ही सबका जीवन है:प्रणेश शुक्ला

प्रयागराज।
सामाजिक कार्यकर्ता प्रणेश शुक्ला ने रविवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रयागराज, गोरखपुर एवं सिद्धार्थ नगर में 1000 वृक्षों का पौधरोपण कर अपना जन्मदिन मनाया।इस मौके पर शैलेश निषाद, शिवशंकर एवं दिपका महतो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्री शुक्ला वृक्षों के महत्व को बताते हुए कहा कि पेड़ ही हमारे वातावरण को साफ और प्रदुषणमुक्त रखते हैं। यही पर्यावरण के सच्चे योध्दा है, जो इसे स्वच्छ और सुंदर बनाये रखते है। पेड़ ही हमारे जीवन के सच्चे साथी है और इससे हमें जीवन मिलता है। पेड़ हमें फल-फूल तो देते ही है इसके साथ ही हमें दवाई के रूप में वो औषधियां भी देते है, जो हमें जीने के लिए आवश्यक है।इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का कर्तब्य है कि अपने जीवन मे वृक्षों के महत्व को समझते हुए हर साल वृक्षारोपण करे।

Related posts

Leave a Comment