वृक्षारोपण और उनका संरक्षण करना महायज्ञ के समान: गणेश केसरवानी

–सारी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रही, भारत कर रहा वृक्षारोपण

प्रयागराज। भाजपा जमुना पट्टी द्वारा कटहुला गौसपुर गांव में रविवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा कि वृक्षारोपण करना और उनका संरक्षण महायज्ञ के समान है।
उन्होंने कहा कि सारा विश्व हमारा परिवार है। भारत और भारतीय संस्कृति सदैव वसुधैव कुटुंबकम् आधार मानकर लोगों की जीवन की रक्षा करने का कार्य करती रही है। यही कारण है कि हमारे ऋषि मुनि और पूर्वजों ने वृक्षों को देवता मानकर वृक्षारोपण और उनका संरक्षण करते हुए मानव जीवन को जीवन देने का कार्य किया है। क्योंकि वृक्षों से ही हमें ऑक्सीजन मिलती है और पर्यावरण की सुरक्षा होती है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वृक्षारोपण करने के लिए समाज को जागृत करने का कार्य किया और इस अभियान से समाज को जोड़ने का कार्य कर इसे सफल बनाते हुए पूरे विश्व को संरक्षित करने का कार्य कर रहे हैं। कहा की एक तरफ सारी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रही है और दूसरी तरफ भारत वृक्षारोपण के माध्यम से इस संकट को समाप्त कर रहा है।

भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अवसर पर आम, अमरूद, कटहल, पीपल, नीम, बरगद अशोक के वृक्ष लगाए गये। कार्यक्रम के संयोजक जगदीश दिवाकर रहे एवं संचालन श्रवण पाल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवेंद्र प्रताप सिंह, राजेश सिंह, संजय केसरवानी, ज्ञान बाबू केसरवानी, विवेक अग्रवाल, गिरजेश मिश्रा, राजन शुक्ला, प्रबोध मानस, अंकित सिंह, सिद्धार्थ मिश्रा, राहुल कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment