वृक्षारोपड हेतु इच्छुक भू-अभिलेख विवरण के साथ निःशुल्क पौधे प्राप्त करें

प्रयागराज ! मुख्य उद्यान विशेषज्ञ, औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र, खुशरूबाग ने बताया है कि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ0प्र0 के अधीन संचालित राजकीय पौधशाला औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र खुशरूबाग में कटहल, नीबू, सहजन, अमरूद, जामुन के साथ-साथ शोभाकार पौधे, कदम, चितवन, पुत्रजीवा, मौलश्री के बीजू पौधे वृ़क्षारोपड़ हेतु निःशुल्क उपलब्ध हैं। वृक्षापरोड़ करने वाले कृषकों एवं राजकीय व अर्धशासकीय संस्थाओं को पौधे निःशुल्क दिये जाने हैं। वृक्षारोपड हेतु इच्छुक कृषक एवं संस्थायें भू-अभिलेख विवरण के साथ पौधशाला प्रभारी औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र, खुशरूबाग प्रयागराज से सम्पर्क कर निःशुल्क पौधे प्राप्त कर सकते है। पौधों के रोपड़ आदि तकनीकी जानकारी हेतु मुख्य उद्यान विशेषज्ञ औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र, खुशरूबाग प्रयागराज के मो0-8604800161 पर संपर्क कर सकते है।

Related posts

Leave a Comment