शहर में रंगोली, स्वच्छता शपथ का हुआ आयोजन
प्रयागराज।
विश्व शौचालय दिवस पर 19 नवंबर मंगलवार को नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग जी के निर्देशन में प्रयागराज नगर निगम द्वारा कमोड यात्रा का आयोजन करते हुए यात्रा मेडिकल कॉलेज चौराहे से हनुमान मंदिर चौराहे तक निकाली गई। इस दौरान एक वाहन पर कमोड के साथ निकले स्वयं सेवकों और स्थानीय निवासियों ने लोगों को स्वच्छता के साथ ही शौचालय के इस्तेमाल पर जागरूक किया।
कार्यक्रम की शुरुआत इंदिरा मैराथन में आनंद भवन से स्वच्छ प्रयागराज, स्वच्छ महाकुम्भ के संदेश के साथ हुई। यहां बड़ी संख्या में बच्चों ने हाथों में तख्तियां पकड़े शहर को स्वच्छ बनाने की अपील की और संकल्प लिया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज चौराहे पर स्थित पिंक शौचालय की साफ सफाई की गई। यहाँ स्वयं सेवकों ने रंगोली बनाई और उसके माध्यम से स्वच्छता का सन्देश दिया। साथ ही स्थानीय लोगों से स्वच्छता की अपील कर उन्हें प्रयागराज और महाकुम्भ को स्वच्छ बनाने की शपथ दिलाई गई।
इसके बाद कमोड यात्रा शुरू हुई। यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में नगर निगम के सफाई कर्मचारी, स्वयं सेवक, कार्यकर्ता, स्थानीय निवासी शामिल हुए। कमोड के साथ निकली इस यात्रा में लोगों से शौचालय का इस्तेमाल करने की अपील की गई। उन्हें शौचालय के लाभ और इसके इस्तेमाल न करने से होने वाली बीमारियों और दिक्कतों की जानकारी दी गई।
इसके साथ ही गऊघाट स्थित सार्वजनिक शौचालय, पन्ना लाल रोड स्थित सार्वजनिक शौचालय, पी डी टंडन पार्क स्थित सार्वजनिक शौचालय पर विभिन्न गतिविधयां कर लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा सहायक नगर आयुक्त सुश्री दीपशिखा पाण्डेय ने बनाई थी। इस अवसर पर जोनल अधिकारी संजय ममगाई सहित कई अधिकारी और कर्मचारी, सफाई कर्मचारी शामिल थे।