विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न संगठनों द्वारा पौधारोपण किया गया

प्रयागराज।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न सामाजिक एवं कर्मचारी संगठनों द्वारा पौधारोपण करके प्रकृति को बचाने का संदेश दिया है। पर्यावरण दिवस के अवसर पर विकास भवन कर्मचारी महासंघ प्रयागराज के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी शिक्षा निदेशालय मिनिस्टीरियल संघ के अध्यक्ष जितेंद्र चतुर्वेदी, मंत्री प्रदीप कुमार सिंह, राज्य कर्मचारी संघ परिषद के अध्यक्ष राग विराग मंत्री विनोद पांडेय, ब्राह्मण समाज उत्थान सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर श्याम प्रकाश द्विवेदी पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आर एस वर्मा, कम्फेडरेशन आफ सेंट्रल एम्पलाई एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष पांडेय, राष्ट्रीय सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज दुबे आदि संगठनों ने पौधारोपण करके प्रकृति को संतुलन बनाने के लिए लोगों से अपील किया। इस अवसर पर विकास भवन अध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा की इस बार सारी दुनिया में पर्यावरण दिवस का थीम पृथ्वी एक है के रूप में मनाया जा रहा है उन्होंने कहा की प्रकृति को लेकर अपना देश दुनिया में सबसे आगे ही था यही कारण था कि पृथ्वी का संयुक्त राष्ट्र के नारे से पहले हमने वसुधैव कुटुंबकम का नारा दिया था उसका मतलब यही है कि इस पूरी पृथ्वी में रहने वाले जीव एक कुटुंब यानी परिवार की तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यही बहस हो कि पृथ्वी और प्रकृति ही सबसे बड़े पालक हैं और इन्हें ही मानव धर्म समझा जाए क्योंकि हमने कोविड-19 की महामारी में देखा था कि सब कुछ बंद हो गया था यहां तक कि मंदिर मस्जिद गिरजाघर ने भी हमारी प्रार्थना सुनना बंद कर दिया था लेकिन प्रकृति ही ऐसी है जिसने हमें हवा पानी भोजन आदि प्रसाद के रूप में देती रही इसलिए सभी से अपील है कि प्रत्येक व्यक्ति प्रतिवर्ष कम से कम 5 पौधे पौधे लगाएं तथा उनका संरक्षण करें और उन्हें तैयार करें तभी प्रकृति का संतुलन बनना संभव है।

Related posts

Leave a Comment