प्रयागराज। परिवार कल्याण केन्द्र ग्रुप केन्द्र सीआरपीएफ प्रयागराज में विश्व क्षयरोग रोग दिवस के अवसर पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें ग्रुप केंद्र के अधिकारी अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी तथा महिलाओं सहित को 110 लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉक्टर कौशल किशोर महानिरीक्षक चिकित्सा व डॉक्टर तेजा नाम चौधरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओ0जी0 द्वारा व्याख्यान दिया गया व्याख्यान में जानकारी दी गई कि कुछ मरीज जिन्हें यह बीमारी हो जाती है वह अपना इलाज नियमित न लेकर कुछ महीने लेते हैं तथा आराम महसूस होने पर उसे छोड़ देते हैं दुबारा से बीमार होने पर वह स्वयं वही इलाज कुछ दिनों के लिए फिर से कर लेते हैं तथा आराम मिलने पर छोड़ देते हैं वही प्रक्रिया चलाते रहते हैं तथा एक दिन ऐसा आता है कि वह दवाएं निष्क्रिय हो जाती है तथा अंत में जीवन को हाथ धोना पड़ता है अतः जिस किसी को यह बीमारी होती है वह डॉक्टर से संपर्क नियमित अवधि तक जरुर उसका इलाज जरूर करें तथा अपना समय समय पर जांच कराते रहे डॉक्टर की सलाह से ही दवाई लें अपनी मर्जी से नहीं ।अब यह बीमारी असाध्य नहीं है केवल वही मरीज अपना जीवन समाप्त करते हैं जो अपनी मर्जी से इलाज बंद कर देते हैं जिससे बीमारी के कीटाणु पूर्णतया समाप्त नहीं होते सभी लोगों को यह बताया गया कि अपने चारों तरफ एरिया साफ-सुथरा रखें तथा जगह-जगह पर न थूंके, जिस किसी में इस बीमारी का लक्षण दिखे जैसे खांसी, शाम के समय बुखार हो भूंख न लगना तथा वजन कम होना महसूस होने लगे तो तुरंत डॉक्टर संपर्क कर अपनी जांच कराएं और बीमारी पाने जाने पर डॉक्टर की सलाह के अनुसार नियमित अवधि तक उपचार लें तभी इस बीमारी को खत्म किया जा सकता है।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...