विमलेश मिश्र
प्रयागराज !आई साइंस वर्ल्ड द्वारा महाप्रभु पब्लिक स्कूल एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के साथ संयुक्त तत्वधान में 14 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से अरैल स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के “लार्जेस्ट साइंस प्रक्टिकल सेशन” ख़िताब में नया विश्व कीर्तिमान स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा जिसमें लगभग 5हजार कक्षा 06 से 12 तक के बच्चे प्रतिभा करेंगे। ये बच्चे सी०बी०एस०सी०, आई०सी०एस०सी० और उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड के लगभग 50 विद्यालयों से होंगे। इनके इलावा विशेष रूप से आसरा फाउंडेशन के माध्यम से झोपड़ पट्टी के निर्धन बच्चे और दृष्टि बाधित बच्चे भी प्रतिभाग करने जा रहे हैं। इसी प्रयास के साथ ये बच्चे जल की गुणवत्ता और उसे गुणों से संबंधित वैज्ञानिक प्रयोग अनौपचारिक शिक्षा पद्यति के अंतर्गत करेंगे। 92.7 बिग एफ एम इस कार्यक्रम में रेडियो पार्टनर की सार्थक भूमिका में है। इस संबंध में अनुराग त्रिपाठी, सचिव, सी०बी०एस०सी० के साथ दुबई से विशेष रूप से उक्त विश्व कीर्तिमान के प्रयास में गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के तरफ से अधिनिर्णायक की भूमिका में आयी शैफाली मिश्रा प्रेस वार्ता को क्षेत्रीय कार्यालय, सी०बी०एस०ई० में संबोधित किया। इस अवसर पर सुश्री श्वेता अरोड़ा, क्षेत्रीय अधिकारी, सी०बी०एस०सी० के साथ आयोजक मंडल में आई साइंस वर्ल्ड से इं० ऋतांशु गुप्ता, इं०स्वप्निल कुमार शर्मा, और इं० ऋषभ पाण्डेय, महाप्रभु पब्लिक स्कूल से भगवान पाण्डेय और रविन्दर बिर्दी, दिल्ली पब्लिक स्कूल से सोनू सिंह और डॉ० सुजाता सिंह उपस्थित रहेंगी।