विश्व कल्याण के लिए स्वामी रामतीर्थ दास कर रहे रूद्राभिषेक

प्रयागराज। माघ मेला के महावीर मार्ग के दक्षिणी पटरी पर महामंडलेश्वर स्वामी रामतीर्थ दास महराज बड़े भक्तमाल का शिविर लगा हुआ है। वह शिविर में बने मंदिर में प्रतिदिन महारूद्राभिषेक कर रहे हैं। महामंडलेश्वर स्वामी रामतीर्थ दास महराज का कहना है कि विश्व कल्याण और मंगलकामना के लिए वह भगवान शिव, भोलेनाथ, महादेव का विधि-विधान से रूद्राभिषेक कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि भगवान शिव ऐसे हैं जो भक्तों, श्रद्धालुओं पर सदैव अपनी कृपा बरसाते रहते हैं और उनका कल्याण करते हैं। महामंडलेश्वर स्वामी रामतीर्थ दास महराज का कहना है कि सभी को भगवान शिव का पूजन और ध्यान करना चाहिए इससे भक्ति मिलती है और सभी कष्ट दूर होते हैं। उन्होंने बताया कि माघी पूर्णिमा तक शिविर में रूद्राभिषेक, भागवद् और अन्नक्षेत्र चलता रहेगा।

Related posts

Leave a Comment