इस महीने एशिया कप के फाइनल में पहुंचने में असफल रहने के बाद बांग्लादेश की टीम गुरुवार से शुरु होने वाले तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में न्यूजीलैंड को हराकर 50 ओवर के विश्व कप से पहले मनोबल बढ़ाने के लिए बेताब होगी। बांग्लादेश ने अपने अहम खिलाड़ियों कप्तान शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, नजमुल हुसैन और तौहिद हृदय को आराम दिया है ताकि वे तरोताजा और चोटों से मुक्त रह सकें। हालांकि उसने अगले महीने होने वाले विश्व कप के लिए अपनी टीम घोषित नहीं की है। न्यूजीलैंड ने विश्व कप टीम में शामिल अपने केवल पांच खिलाड़ियों को ही बांग्लादेश भेजा है जिसमें कार्यवाहक कप्तान लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, रचिन रविंद्र, ईश सोढ़ी और विल यंग शामिल हैं।
पिछले महीने वनडे कप्तानी छोड़ने वाले तमीम इकबाल पीठ की समस्या से उबरने के बाद बांग्लादेश की टीम में वापस आ चुके हैं। महमूदुल्लाह ने भी वापसी की है जिन्हें खराब फॉर्म के कारण मार्च में इंग्लैंड श्रृंखला से बाहर कर दिया गया था। शाकिब अल हसन की अनुपस्थिति में टीम की अगुआई करने वाले लिटन दास ने कहा, ‘‘इस श्रृंखला से काफी चीजें हासिल करनी हैं। पहली चीज तो जीत ही विश्व कप से पहले हमारे लिए बड़ी उपलब्धि होगी। ’’
फर्ग्यूसन अभी तक बांग्लादेश की सरजमीं पर नहीं खेले हैं और उनका कहना है, ‘‘बांग्लादेश अपनी परिस्थितियों में काफी अच्छा खेलती है और यहां हमें बड़ी चुनौती मिलेगी। हमारे लिए ध्यान लगाना और परिस्थितियों के हिसाब से तेजी से अनुकूलित होना महत्वपूर्ण होगा। हममें से काफी खिलाड़ी यहां नहीं खेले हैं। ’’ न्यूजीलैंड ने 2008 के बाद से बांग्लादेश में कोई वनडे मैच नहीं जीता है।