विश्व कप में करीब 10 महीने बाकी, उससे पहले 18 वनडे खेलेगा भारत

टीम इंडिया ने अगले साल अपने घर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर दी है। अगले साल अक्तूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप प्रस्तावित है। हालांकि, इसका शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। हालांकि, शिखर धवन पहले ही कह चुके हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू हो जाएगी। भारत को आगे कुल मिलाकर 18 वनडे खेलने हैं। इसके अलावा टीम को नौ टी20 और आठ टेस्ट भी खेलने हैं।

अगले साल वर्ल्ड कप से पहले भारत के तय मैच

खिलाफ मैच कब
बांग्लादेश 3 वनडे, 2 टेस्ट दिसंबर 2022
श्रीलंका 3 वनडे, 3 टी20 जनवरी 2023
न्यूजीलैंड 3 वनडे, 3 टी20 जनवरी-फरवरी
2023
ऑस्ट्रेलिया 3 वनडे, 4 टेस्ट मार्च 2023
वेस्टइंडीज 3 वनडे, 2 टेस्ट, 3 टी20 जुलाई 2023
एशिया कप अभी तय नहीं सितंबर 2023
ऑस्ट्रेलिया 3 वनडे सितंबर 2023
वनडे वर्ल्ड कप अक्तूबर-नवंबर
2023

अगले साल एशिया कप भी प्रस्तावित है, जो कि वनडे फॉर्मट में खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद टीम इंडिया में बदलाव की मांग की जा रही थी। हालांकि, बीसीसीआई अगले साल वर्ल्ड कप को देखते हुए वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा को ही बतौर कप्तान बनाए रखने का फैसला ले सकता है। वहीं, ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी भी अगले साल विश्व कप में खेलते दिखेंगे। इनमें रोहित-धवन के अलावा विराट कोहली भी शामिल हैं। इनका यह आखिरी वनडे विश्व कप हो सकता है।

हाल ही में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी, लेकिन 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था। दो मैच बारिश से धुल गए थे। इस सीरीज में टीम इंडिया की बैटिंग तो अच्छी रही, लेकिन गेंदबाजों ने खराब प्रदर्शन किया था। वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम इंडिया को इसमें सुधार करना होगा।

भारतीय टीम को आगामी विश्व कप तक तीन-तीन वनडे की छह सीरीज खेलनी है। इसमें बांग्लादेश, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज शामिल है। साथ ही टीम को एशिया कप में भी हिस्सा लेना है। भारत मेजबान होने के नाते पहले ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर चुका है। इसके अलावा इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान की टीम भी क्वालिफाई कर चुकी है। वेस्टइंडीज, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका को क्वालिफायर खेलना पड़ सकता है। इसके अलावा आयरलैंड, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड की टीम भी क्वालिफायर खेलेगी।2023 का वनडे वर्ल्ड कप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। यानी 2019 में हुए वर्ल्ड कप की तरह सभी 10 टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगी। एक टीम कुल नौ मैच खेलेगी। फिर टॉप चार स्थान पर रहने वाली टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी। सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम फाइनल खेलेगी। फाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम या फिर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है।

Related posts

Leave a Comment