विश्व कप के लिए बदला-बदला होगा दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम

अगले महीने से भारत में वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होने जा रहा है। वहीं 5 अक्टूबर से ये मेगा इवेंट भारत की 10 अलग-अलग जगहों पर खेला जाएगा। ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली भी कुल 5 मैचों की मेजबानी करने वाली है। जिसके लिए दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम को तैयार किया जा रहा है। वहीं अब तक इस मैदान में कई बदलाव किए जा चुके हैं। वर्ल्ड कप के लिए पहले नई आउटफील्ड तैयार हो चुकी है।

आगामी आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम को 7 अक्टूबर से 6 नवंबर तक मुकाबलों की मेजबानी करनी है। इस स्टेडियम में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों के मुकाबले खेले जाएंगे। जिस कारण दिल्ली स्टेडियम में कई बदलाव करने का फैसला हुआ है। जो 15 सितंबर तक होना है। ऐसे में सोशल मीडिया पर अरुण जेटली स्टेडियम की नई आउटफील्ड की फोटो काफी वायरल हो रही है।

आउटफील्ड से लेकर सीटें तक में कई बदलाव

बता दें कि, अरुण जेटली स्टेडियम में दर्शकों की क्षमताओं को बढ़ाया जाएगा। जिसके क्षमता करीब 35 हजार होगी। इसके अलावा करीब 10 हजार सीटें भी बदली जाएंगी। नए वॉशरूम भी बनाए जाएंगे। आउटफील्ड में बदलाव हो चुका है और ऐसे में स्टाफ को भी बढ़ाया जाएगा। हालांकि, डीडीसीए को 15 सितंबर से पहले इन सभी कामों को पूरा करवाना होगा।

Related posts

Leave a Comment