विशेष सचिव खाद्य एवं रशद विभाग ने विपणन केंद्र शंकरगढ़ का किया औचक निरीक्षण

अभिलेखों के आधार पर चट्टावार गणना एवं तौल करा की गई जांच
 प्रयागराज। शंकरगढ़ टाउन एरिया स्थित विपणन केंद्र शंकरगढ़ का औचक निरीक्षण विशेष  सचिव खाद्य एवं रशद विभाग ने किया जिस पर केंद्र मे कुछ समय हड़कंप मचा रहा। सब कुछ सही पाएं जाने पर अधिकारियों कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।
 सोमवार को मध्यान्ह विपणन केंद्र शंकरगढ़ का औचक निरीक्षण करने विशेष सचिव खाद्य एवं रशद विभाग ओम प्रकाश वर्मा अधिकारियों के साथ शंकरगढ़ टाउन एरिया केन्द्र में पहुंच गए। मौके पर विपणन केंद्र निरीक्षक शंकरगढ़ सतेन्द्र कुमार सरोज और सहायक उपस्थित रहें।गोदाम में उपलब्ध खाद्यान्न का अभिलेख के आधार पर विशेष सचिव खाद्य एवं रशद विभाग ओम प्रकाश वर्मा एवं
 ज़िला खाद्य विपणन अधिकारी विपिन कुमार के द्धारा मौके पर सत्यापन किया गया। गोदाम में रखें खाद्यान्न का चट्टावार स्टाक रजिस्टर से मिलान किया गया। गोदाम में रखें खाद्यान्न का भी तौल कराकर जांच की गई। सब कुछ सही पाए जाने पर कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। विशेष सचिव द्वारा जाते-जाते विपणन केंद्र निरीक्षक शंकरगढ़ सतेन्द्र कुमार सरोज द्धारा रख-रखाव की समुचित व्यवस्था की प्रसंशा की गई। साथ मे क्षेत्रीय विपणन अधिकारी अजय कुमार यादव,क्षेत्रीय विपणन अधिकारी बारा कमलेश मौर्य आदि भी साथ में मौजूद रहें। विपणन केंद्र निरीक्षक शंकरगढ़ सतेन्द्र कुमार सरोज ने बताया कि अधिकारियों ने अभिलेखों के आधार  जांच,तौल, गणना किए जो सही पाया गया।

Related posts

Leave a Comment