प्रयागराज। नवयुग कन्या महाविद्यालय राजेन्द्र नगर लखनऊ का सप्तदिवसीय विशेष योजना शिविर का प्रारंभ 22/03/22 को प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय के नेतृत्व में रामलीला मैदान ऐशबाग के सभागार मे हुआ | इस कार्य क्रम का प्रारंभ सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पंकज शर्मा के द्वारा दीपप्रज्वलन एवं सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण के द्वारा किया गया| दीपप्रज्वलन मंत्र कार्य क्रम अधिकारी डा वन्दना द्विवेदी द्वारा किया गया तथा मंगलाचरण स्वयंसेवी अर्चना त्रिपाठी द्वारा किया गया| विशेष योजना शिविर के प्रथम दिन के प्रथम सत्र का प्रारंभ राष्ट्रीय योजना शिविर के लक्ष्य गीत से किया गया| सत्र का प्रारम्भ प्रांगण की साफ सफाई एवं योग से किया गया | इस सत्र में कौशल विकास एवं उद्यमिता पर प्रकाश डाला गया |मुख्य अतिथि सी० पी ०सिंह क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास वोर्ड कानपुर द्वारा छात्राओं को स्वयं सहायता समूह कौशल विकास योजना कै लाभ की जानकारी दी गयी छात्राओं को उद्यमिता विकसित करने कै कई तरीके बताये गये जिसके द्वारा आत्मनिर्भर बन सकेगी|स्वयं सहायता समूह द्वारा छोटी बचत करके कुटीर उद्योग खोलकर आर्थिक रूप से समृद्ध बनने के तरीके बताये गये| मध्याह्न भोजन अवकाश के बाद द्वितीय सत्र का प्रारंभ हुआ. इस सत्र मे कौशल विकास एवं उद्यमिता पर प्रश्नोत्तरी कार्य क्रम भी रखा गया। इस सत्र मे सभी कार्यक्रम अधिकारियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला गया । इस अवसर पर प्रथम इकाई की कार्य क्रम अधिकारी डॉ नीतू सिंह , द्वितीय इकाई की कार्य क्रम अधिकारी डॉ नेहा अग्रवाल, तृतीय इकाई की कार्य क्रम अधिकारी डॉ वन्दना द्विवेदी, तथा चतुर्थ इकाई की कार्य क्रम अधिकारी डॉ प्रतिमा घोष उपस्थित रहीं। कार्य क्रम का समापन वन्दे मातरम् देश भक्ति गीत से किया गया।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...