रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए अग्रलिखित विशेष गाड़ियों के अतिरिक्त फेरों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
- 01905/01906 कानपुरसेंट्रल-अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी –
कानपुर सेंट्रल से – 01905, प्रति सोमवार, दिनांक 09.10.23 से 25.12.23 = 12 फेरे
अहमदाबाद से – 01906*, प्रति मंगलवार, दिनांक 10.10.23 से 26.12.23 = 12 फेरे (संशोधित समय पर)
- 04165/04166 आगराकैंट-अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी –
आगरा कैंट से – 04165, प्रति बुधवार, दिनांक 11.10.23 से 27.12.23 = 12 फेरे
अहमदाबाद से – 04166*, प्रति गुरूवार, दिनांक 12.10.23 से 28.12.23 = 12 फेरे (संशोधित समय पर)
- 04167/04168 आगराकैंट-अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी –
आगरा कैंट से- 04167, प्रति रविवार, दिनांक 08.10.23 से 31.12.23 = 13 फेरे
अहमदाबाद से – 04168*, प्रति सोमवार, दिनांक 09.10.23 से 01.01.24 = 13 फेरे (संशोधित समय पर)
- 04125/04126 सूबेदारगंज-बांद्रा(ट) ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट विशेष गाड़ी –
सूबेदारगंज से – 04125, प्रति सोमवार, दिनांक 09.10.23=01 फेरा व दिनांक 13.11.23 से 25.12.23=07 फेरे, कुल 08 फेरे
बांद्रा (ट) से –04126, प्रति मंगलवार, दिनांक 10.10.23=01 फेरा व दिनांक 14.11.23 से 26.12.23=07 फेरे, कुल 08 फेरे
- 02199/02200 वीरांगनालक्ष्मीबाईझांसी जं.-बांद्रा (ट) साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस विशेष गाड़ी- वीरांगना लक्ष्मीबाई से – 02199, प्रति गुरूवार, दिनांक 12.10.23=01 फेरा व दिनांक 09.11.23 से 28.12.23=08 फेरे, कुल 09 फेरे
बांद्रा (ट) से – 02200, प्रति शनिवार, दिनांक 14.10.23=01 फेरा व दिनांक 11.11.23 से 30.12.23 = 08 फेरे, कुल 09 फेरे
नोट – 1. उपरोक्त विशेष गाड़ियों के संचालन समय*, दिन, ठहराव, पाथ, गाड़ी संरचना, अनुरक्षण पद्धति इत्यादि पूर्व में जारी अधिसूचना के अनुसार यथावत रहेंगे।
- अहमदाबाद स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने वाली विशेष गाड़ियों के संचालन समय में आंशिक संशोधनकिया गया है, जो कि अग्रलिखित के अनुसार है –
स्टेशन | (संशोधित समय) 01906 अहमदाबाद-कानपुर,
04166 व 04168 अहमदाबाद-आगरा कैंट |
|
आगमन | प्रस्थान | |
अहमदाबाद (ADI) | — | 1410 |
गेरतपुर (GER) | थ्रू | 1440 |
नाडियाड (ND) | 1459 | 1500 |
आणंद (ANND) | 1515 | 1517 |
छायापुरी (CYI) | 1600 | 1605 |
गोधरा (GDA) | थ्रू | 1800 |
इसके आगे संचालन समय में कोई परिवर्तन नही किया गया है। |