विवाहिता को ससुराली जनों ने मारपीट कर घर से भगाया

प्रयागराज । करनाईपुर, स्थानीय ग्राम सभा निवासिनी ममता गौतम पत्नी धीरज कुमार गौतम के साथ 4 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी हुई थी। जिससे दोनों को एक डेढ़ वर्ष की बच्ची मानवी पैदा हुई है। बुधवार सुबह 10 बजे ममता का पति धीरज कुमार कचहरी जाने की बात करने लगा। जिसके विषय में ममता द्वारा पूछे जाने पर बताया। कि उसके ऊपर छेड़छाड़ का एक मुकदमा चल रहा है। उसी विषय में कचहरी जाना है। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी। बात विवाद इतनी बढ़ी कि ममता का पति धीरज कुमार, सास सावित्री देवी, ससुर सीताराम लोगों ने मिलकर मारना पीटना शुरू कर दिए और गाली गुप्ता देते हुए कहा। कि तुम अपनी शक्ल अब यहां ना दिखाओ और यहां से भाग जाओ। यही तुम्हारे लिए हितकर होगा। उक्त घटना की शिकायत लिखित रूप से ममता ने थाना बहरिया में दी।

Related posts

Leave a Comment