विवरण सुधार, साक्षात्कार की तिथि घोषित करे चयन बोर्ड : डा हरि प्रकाश यादव*

प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ(एकजुट ) के पदाधिकारियों की बैठक संरक्षक डा हरि प्रकाश यादव के आवास पर हुई जिसमें माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में प्रधानाचार्य भर्ती-2013 के चयन के लिए जारी प्रक्रिया पर चिंता व्यक्त की गई । डा हरि प्रकाश यादव ने कहा कि चयन बोर्ड सभी अभ्यर्थियों का आनलाइन डाटा अपडेट करे और साक्षात्कार की तिथि अविलंब घोषित करे अन्यथा संघ चयन बोर्ड पर बडा आंदोलन करने को बाध्य होगा । प्रदेश उपाध्यक्ष उपेद्र वर्मा ने बताया कि चयन बोर्ड को संघ द्वारा डाटा अपडेट करने का बार – बार अनुरोध किया जा रहा है किन्तु कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है अब भी हजारों अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने 2013 में आवेदन किया था किन्तु बेवसाइट पर उनका विवरण उपलब्ध नहीं है अगर ऐसे ही चलता रहा तो हजारों अभ्यर्थी साक्षात्कार से वंचित हो जायेंगे । बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मो० जावेद तथा संचालन महामंत्री देवराज सिंह ने किया ।
              बैठक में प्रदेश मिडिया प्रभारी सुधाकर ज्ञानार्थी, सुषमा मिश्रा, नीलम देवी,आजाद कुमार, आकाश द्विवेदी, प्रियंका गौतम, वशिष्ठ प्रसाद, श्रीरंग प्रजापति, अजीत कुमार चौहान, कुमारी आरती, संदीप दिनकर, सूरज सेन, अजय कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment