जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया आईपीएल 2023 का 48वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने 9 विकेट से राजस्थान को उन्हीं के घर में रौंदा और पिछली हार का बदला लिया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवर में 118 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 1 विकेट के नुकसान पर 119 रनों का लक्ष्य हासिल किया।मैच में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला नहीं चल सका। वह महज 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद राजस्थान टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई और सिर्फ कप्तान संजू ने 30 रनों की पारी खेली।
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के मैच के बाद ऑरेंज कैप की रेस में टॉप 5 खिलाड़ियों में फेरबदल देखने को मिला। मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में सबसे टॉप पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसी का नाम है, जिन्होंने 9 मैचों में 466 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर है राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल, जिन्होंने 10 मैचों में 442 रन बनाए हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के ओपनर डेवोन कॉनवे 10 मैचों में 414 रन बनाकर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। चौथे नंबर पर गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पर पहुंच गए है, जिन्होंने अब तक 10 मैच खेलते हुए 375 रन बना लिए हैं।उन्होंने आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने अब तक 9 मैचों में 364 रन के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। सीएसके के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ 10 मैचों में 354 रन के साथ ऑरेंज कैप की रेस में पांचवें स्थान से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। अगर बात करें आईपीएल 2023 पर्पल कैप की रेस की तो इस सीजन अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले का कारनामा गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने किया है। शमी 18 विकेट के साथ पर्पल कैप की रेस में टॉप पर हैं। गुजरात टाइटंस के स्पिनर राशिद खान इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए है, जिन्होंने 10 मैचों में अब तक 18 विकेट ले लिए हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे 10 मैचों में 17 विकेट लेकर पर्पल कैप की लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह चौथे स्थान पर मौजूद हैं। अर्शदीप सिंह ने 10 मैचों में 16 विकेट लिए। पांचवें नंबर पर पीयूष चावला 15 विकेट के साथ है।