टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया को अपने पहले दोनों ही मुकाबलों में हार मिली और ये भारत के लिए बेहद खराब शुरुआत रही। हालात ये है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद भारत सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी या नहीं ये तय नहीं है। पहले मैच में जहां भारत को पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया था तो वहीं दूसरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने 8 विकेट से पीट दिया। इस मैच में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बताया कि आखिर भारतीय टीम को किस वजह से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय कप्तान कोहली ने मैच के बाद कहा कि मुझे नहीं लगता है कि हमने गेंद या बल्ले के साथ कोई खास प्रदर्शन किया। जाहिर तौर पर इस मैच में हमारे पास गेंद से खेलने के लिए ज्यादा कुछ नहीं था। जब हमने मैदान में प्रवेश किया तो हमारी बाडी लैंग्वेज कमजोर थी जबकि न्यूजीलैंड की टीम में बेहतर इंटेंसिटी और बाडी लैंग्वेज थी। पहली पारी में हमने जब भी रन बनाने की कोशिश करते हुए चांस लिया विकेट गंवाया। यह अक्सर इस झिझक का परिणाम होता है कि आपको शॉट के लिए जाना चाहिए या नहीं। जब आप भारत के लिए खेलते हैं तो काफी उम्मीदें होती हैं।विराट कोहली ने आगे कहा कि, हमें देखा जाता है और भारतीय फैंस हमें देखने मैदान में आते हैं। भारत के लिए खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को इसे स्वीकार करना चाहिए और इससे निपटना चाहिए। पिछले दो मैचों में हमें हार मिली है और हम देश के लिए नहीं जीत पाए हैं। हमें आशावादी और सकारात्मक रहना होगा और रिस्क लेना होगा। हमें दवाब से दूर रहते हुए अपनी प्रक्रिया जारी रखनी होगी और सकारात्मक क्रिकेट खेलना होगा। इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए काफी क्रिकेट है। विराट कोहली ने अपनी बातों के दौरान किसी भी खिलाड़ी का नाम वयक्तिगत तौर पर नहीं लिया।
Related posts
-
आखिरकार आरसीबी को घर पर नसीब हुई जीत, राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से दी मात
आईपीएल 2025 का 42वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु के एम... -
Gautam Gambhir को जान से मारने की धमकी, ISIS कश्मीर ने भेजा ईमेल
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उनको जान... -
पहलगाम अटैक पर आया पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर का रिएक्शन, कहा- मुझे भी गोली मार दें…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। आंतकवादियों...