विराट कोहली ने अपनी फार्म को लेकर दी ऐसी सफाई साथ ही तीसरे टेस्ट के लिए खुद को फिट बताया

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने केपटाउन टेस्ट मैच से ठीक पहले कहा कि कि अपनी फार्म को लेकर वो बाहरी शोर-गुल से बिल्कुल भी परेशान नहीं हैं और अपनी बल्लेबाजी पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वो सही चीजें करने की कोशिश कर रहे हैं और बेसिक पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन में मंगलवार से खेला जाएगा। इस सीरीज मे दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर है तो वहीं विराट कोहली पर सबका ध्यान इस मैच में होगा जिन्होंने साल 2019 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है। विराट कोहली ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब लोग मेरी फार्म को लेकर बातें कर रहे हैं। ऐसा मेरे क्रिकेट करियर में कई बार हो चुका है। साल 2014 में इंग्लैंड दौरे के दौरान भी मेरे साथ कुछ ऐसा ही हुआ था। मैं अपनी फार्म को दूसरों के नजरिए से नहीं देखता हूं। मैंने अपने पैमाने खुद सेट किए हैं और मैं  अपनी टीम के लिए अच्छा करने में गर्व महसूस करता हूं साथ ही अपनी टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं।

Related posts

Leave a Comment