भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतक लगाकर यादगार बना दिया। कोहली ने 1205 दिन बार टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है। उन्होंने पिछली बार 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ सैकड़ा लगाया था। कोहली ने 186 रन की पारी खेली। उनके शतक की तारीफ कई दिग्गज खिलाड़ियों और क्रिकेट फैंस ने की।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर क्रिकेट के बड़े फैन हैं। उन्होंने कोहली के शतक के बाद दिल छू लेने वाला ट्वीट किया। शशि थरूर ने लिखा, ”ऐसे कई साल थे जब कोहली का एक शतक अपरिहार्य लग रहा था और फिर तीन साल ऐसा सूखा हुआ जब दिल टूटना अपरिहार्य लग रहा था। आज फिर शानदार दिनों की वापसी हो गई। विराट के लिए, भारत के लिए और हम सभी प्रशंसकों के लिए मैं रोमांचित हूं!” कोहली के शतक से भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग भी काफी खुश हुए। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ”क्लास परमानेंट है। विराट की यह एक असाधारण पारी है। भगवान में विश्वास और अपने आप पर भरोसा। किंग के लिए एक विशेष 75वां अंतरराष्ट्रीय 100 है।”कोहली के शतक की तारीफ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन, भारत के पूर्व ओपनर वसीम जाफर और वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशन ने भी की। वॉन ने लिखा, ”कोहली को फिर से टेस्ट शतक बनाते हुए देखना अच्छा लगा। उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखना अच्छा लगा। तीन साल बाद उनका शतक आया है। मेरा अनुमान है कि अब कुछ और आ सकते हैं।”टेस्ट क्रिकेट में यह विराट कोहली का दूसरा सबसे धीमा शतक भी है। इस शतक के लिए उन्होंने 241 गेंदों का सामना किया। कोहली का सबसे धीमा शतक 2012 में नागपुर के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ आया था। उस मैच में उन्होंने अपने शतक के लिए 289 गेंदों का सामना किया था।