प्रयागराज ! अविष्कारक विमल किशोर प्रयागराज कांग्रेस निशक्तजन प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष बने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी लखनऊ द्वारा प्रयागराज शहर के अविष्कारक विमल किशोर को निशक्तजन दिव्यांग प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष पद की घोषणा की है। विमल किशोर प्रयागराज शहर के चर्चित शख्सियत हैं । सिविल लाइंस हॉट स्टफ चौराहे के पास किशोर कैफे की दुकान चलाते हैं। अपने खाली समय में अविष्कार करते हैं । 2014 में दिव्यांग जनों के लिए स्कूटी को कार बनाया था। लिम्का बुक व गिनीज बुक में कई बार नाम दर्ज कराने वाले विमल ने ढाई सेंटीमीटर का गांधीजी का चरखा बनाया था । जिसके लिए तत्कालीन राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम ने उन्हें आशीर्वाद दिया था तथा उनके बनाए सेवन पॉइंट 5 एम एम बैट बॉल, 10 एम एम की हॉकी, 2:30 सेंटीमीटर का हेलीकॉप्टर जो कुछ समय के लिए उड़ता भी है। सबसे छोटी पतंग व लटाई तथा बहुत से अन्य अविष्कार के लिए जाने जाते हैं।
2019 में लगे लॉकडाउन के समय प्रतिदिन दोपहर व रात्रि में लगभग 300 लोगों को फ्री खाना वितरित किया था । राष्ट्रीय हिंदू संगठन ने दिव्यांग प्रकोष्ठ का अध्यक्ष भी बनाया था । विमल सामाजिक कार्यों में लगे रहते हैं। शहर की कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित विमल दिव्यांग जनों के लिए कुछ बड़ा करना चाहते हैं ।जिससे दिव्यांग जनों को रोजगार व आर्थिक सहायता मिल सके ।
विमल के अध्यक्ष बनाए जाने पर शहर के कांग्रेसियों में उत्साह है। निखिल श्रीवास्तव, निशांत रस्तोगी, कृष्णा यादव, ओ पी दुबे ,लवलेश, माता प्रसाद, नारायण यादव, अनुराधा ,विशाल गौतम, रितेश कुमार, महेश कुमार , शैलेंद्र सिंह, अंकित त्रिपाठी एडवोकेट, बलवंत सिंह,जितेंद्र द्विवेदी, कांग्रेसी फूल चंद दुबे आदि ने मिठाई खिलाकर विमल का स्वागत किया ।