विपणन केन्द्र बहरिया में गेंहू क्रय केन्द्र शुरु

प्रयागराज । करनाईपुर-विकास खण्ड बहरिया के विपणन केन्द्र गोपालापुर में किसानों के गेंहू का क्रय केन्द्र शुरु हो गया है । विपणन निरीक्षक विकास शुक्ल बहरिया ने बताया कि पूरे फूलपुर तहसील में कुल 139 किसानों ने बुधवार तक रजिस्टेªशन कराया है । जिसमें से सबसे ज्यादा ब्लाक बहरिया के 85 किसानों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है । इस केन्द्र पर किसानों द्वारा खरीदे गये गेंहू का सराकरी दाम 24 रु0 25 पैसे है । विपणन निरीक्षक ने किसानों से कहा कि वे स्वयं या फोन द्वारा मुझसे बात करके अपना रजिस्ट्रेशन करा लें । किसी बिचैलिये या अन्य किसी के चक्कर में आये । क्रय केन्द्र पर किसानों का रजिस्ट्रेशन निःशुल्क किया जा रहा है । जैसे ही फसल तैयार होगी वैसे ही तौल शुरु हो जायेगा । किसानों से अपील है कि क्रय केन्द्र से सम्पर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करें । यदि किसी भी किसान को 80 कुन्तल से ज्यादा का विक्रय करना है तो उन्हे उपजिलाधिारी से अनुमति लेनी पड़ेगी यदि इससे कम का विक्रय हेतु किसी भी अनुमत की जरुरत नही है ।

Related posts

Leave a Comment