पेरिस ओलंपिक 2024 शुरू से ही किसी ना किसी कारण चर्चा में रहा। वहीं ओलंपिक 2024 में भारतीय स्टार रेसलर विनेश फोगाट को 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण फाइनल से बाहर कर दिया गया था। ऐसे में उनसे मेडल छिन गया। जिसके बाद विनेश ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में केस किया, जिसकी सुनवाई हो चुकी है लेकिन फैसला आने में अभी भी समय लगेगा। दरअसल, CAS ने पहले फैसला 11 अगस्त के लिए टाला था जिसके बाद एक बार फिर फैसला टालते हुए 13 अगस्त का दिन फैसले के लिए तय किया गया है। लेकिन इससे पहले CAS ने रोमानिया की जिम्नास्ट एना बारबोसु को अच्छी खबर दी है।
जिम्नास्टिक के फ्लोर इवेंट में एना ने हारकर भी ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। साथ ही कोर्ट ने अमेरिका की जिम्नास्ट जॉर्डन चाइल्स से ब्रॉन्ज मेडल छीन लिया है। बता दें कि, इवेंट में जॉर्डन तीसरे और एना चौथे नंबर पर रही थीं।
बता दें कि, इवेंट के फाइनल राउंड में जॉर्डन ने 13.766 स्कोर के साथ तीसरे नंबर पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। जबकि एना का स्कोर 13.700 रहा था और वो चौथे नंबर पर रही जिस कारण वह बाहर हो गई थीं। एक तरह से उन्हें हार मिली थी। CAS के फैसले केबाद रिजल्ट को पूरी तरह से बदला गया।
मैच में हार के बाद एना बारबोसु और उनकी टीम ने CAS में केस दायर किया था। उन्होंने कहा कि जॉर्डन चाइल्स को गलत तरीके से पॉइंट्स दिए गए हैं। जिस कारण वो तीसरे नंबर पर रहीं और ब्रॉन्ज मेडल जीता। CAS की सुनवाई में फैसला एना के पक्ष में गया।
CAS के फैसले से हुआ ये कि जॉर्डन चाइल्स के स्कोर में कटोती हुई जो कि 13.666 कर दिया गया है। इसके साथ ही वो पांचवें नंबर पर पहुंच गईं। जबकि एना बारबोसु तीसरे नंबर पर आ गईं। इस तरह कोर्ट के फैसले के बाद एना को ब्रॉन्ज मेडल दिया गया।