प्रयागराज ।
उ0प्र0 राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक दिनांक-06.09.2022 को सम्पन्न हुई थी और उक्त बैठक में लिए गए निर्णयानुसार प्रदेश के समस्त जनपदो में उ0प्र0 नाव सुरक्षा एवं नाविक कल्याण नीति-2020 के अन्तर्गत गोताखोरो एवं नाविकों को सेफ्टी किट वितरण किये जाने का निर्णय लिया गया था। उक्त निर्णय के क्रम में जनपद प्रयागराज के लिए 20 गोताखोरों एवं 250 नाविको को सेफ्टी किट वितरण किये जाने हेतु दिनांक-19.06.2023 को जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के तत्वाधान में विधायक इं0 हर्षवर्धन वाजपेई, शहर उत्तरी के कर कमलो द्वारा 250 नाविको एवं 20 गोताखोरो को शीतलधाम दशाशमेव घाट दारागंज में सेफ्टी किट का वितरण किया। उक्त वितरण में नाविक संघ के अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद, महामंत्री मगन निषाद, उपाध्यक्ष संजू निषाद एवं विक्कू निषद, राम प्रसाद त्रिपाठी, तहसीलदार सदर अन्तिम कुमार श्रीवास्तव, प्रधान सहायक आपदा, दीपक चैधरी जिला आपदा विशेषज्ञ, जगदेव चैरसिया एवं समाज सेवी गगन निषाद एवं अभिजीत कुमार पाण्डेय तथा अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।