विधायक फाफामऊ ने 21 जून तक चलने वाले योगाभ्यास का दीप प्रज्जवलन कर किया शुभारम्भ

प्रयागराज। विधायक फाफामऊ  गुरू प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कम्पनी बाग में 14 जून से 21 जून, 2022 तक नियमित रूप से योग प्रोटोकाॅल के अन्तर्गत कराये जाने वाले योगाभ्यास के प्रथम दिन का दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर  विधायक  ने उपस्थित लोगो से कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योगाभ्यास आवश्यक है। सभी लोगो को नियमित रूप से योगाभ्यास करना चाहिए, उससे मन-मस्तिष्क तथा शरीर स्वस्थ्य रहता है। जिलाधिकारी  संजय कुमार खत्री ने कहा कि नियमित योग करने से व्यक्ति अपने को स्वस्थ्य एवं चैतन्य महसूस करता है और ऊर्जा के साथ अपने कार्यों एवं दायित्वों को सम्पादित करता है। इस अवसर पर  विधायक फाफामऊ, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों एवं काफी संख्या में उपस्थित आमजनों ने योगाभ्यास किया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक  धमेन्द्र मिश्र के द्वारा लोगो को योग करने के तरीके के बारे में योगाभ्यास करके बताया गया। उल्लेखनीय है कि जनपद में कुल 09 लाख लोगो को योग से जोड़ने एवं भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार काॅमन योग प्रोटोकाॅल का अभ्यास कराये जाने का लक्ष्य प्रस्तावित है। 21 जून तक नियमित रूप से प्रत्येक ग्राम पंचायतों, न्याय पंचायतों, स्थानीय निकायों एवं नगर निगम के प्रत्येक वार्डों में नियमित रूप से योग प्रोटोकाॅल का अभ्यास कराया जायेगा। योगा कार्यक्रम के तहत योग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति आयुष कवच पर योग करते हुए अपना फोटो अवश्य अपलोड करें। 21 जून को योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम संगम क्षेत्र में आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, जिला विकास अधिकारी  ए0के मौर्या, आयुर्वेद अधिकरी डाॅ0 शारदा प्रसाद सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगणों के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment