विधायक ने फीता काटकर किया मेले का शुभारंभ

प्रयागराज । गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक विक्रमाजीत मौर्य ने दीपावली मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान भारी संख्या मे लोगो की भीड़ जुटी रही ।   स्थानीय कस्बे के बरौंधा मार्ग स्थित एक मैदान में लगे दीपावली के सप्ताहिक मेले का आयोजन किया गया है । शासन के निर्देश पर स्थानीय नगर प्रशासन के  द्वारा दीपावली मेले का आयोजन कराया जा रहा है । जिसको लेकर  हफ्ते भर पहले से ही तैयारी की जा रही थी । गुरुवार दोपहर क्षेत्रीय विधायक विक्रमाजीत मौर्य ने फीता काटकर दीप प्रज्वलन कर  मेले का शुभारंभ किया इस दौरान उन्होंने सरकार की मंशा और उपलब्धि गिनाई उन्होंने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश कोरोना  काल में रेहड़ी  फुटपाथी दुकानदार के आगे एक नई चुनौती खड़ी हो गई थी उसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने मेले का आयोजन करने का फैसला लिया जिससे वह आर्थिक रुप से मजबूत हो सके।   मेले में संस्कृतिक कार्यक्रम , मनोरंजन गतिविधियां ,  झूला , फूड स्टॉल,, उत्तर प्रदेश सूचना विभाग ,पशुधन विभाग , डूडा विभाग ,की प्रदर्शनी तथा सेल्फी प्वाइंट  आदि देखकर विधायक ने अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार वर्मा की जमकर सराहना किया  अधिशासी अधिकारी ने मेले में आए हुए गणमान्य तथा आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। मेले मे मंच का संचालन सभासद अजीत गुप्ता ने किया इस दौरान ईओ संतोष कुमार वर्मा, स्थानी चौकी प्रभारी मुन्ना सिंह कुशवाहा,राजेन्द्र अग्रवाल, सभासद  राहुल केसरवानी भोले , ननके मोदनवाल, आशीष केसरवानी, रामचंद्र फौजी, भगौती पटेल , शिव मूरत सरोज वीरेंद्र अग्रवाल जगदीश पटेल नीरज पटेल आदि लोग प्रमुख तौर से मौजूद रहे ।

Related posts

Leave a Comment