कौशाम्बी। विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। प्रत्याशियों की घोषणा अभी बाकी है। लेकिन 253 विधानसभा चायल में पूरी तरह से चुनावी रंग में सराबोर दिखाई पड़ रहा है। चायल विधानसभा सीट भाजपा के साथ गठबंधन में अपना दल एस के खाते में जाने की सूचना से अपना दल एस के युवा नेता अरविंद सिंह ने विधानसभा चायल में जनसंपर्क शुरू कर दिया है। इससे राजनीतिक गलियारो में हलचल मच गई है। मंझनपुर तहसील के म्योहर गांव निवासी अपना दल के युवा नेता अरविंद सिंह ने चायल विधानसभा में अपना दल एस के प्रत्याशी के रूप में दावा ठोककर विपक्षी नेताओं में हलचल मचा दिया। इस दौरान अपना दल एस के युवा नेता अरविंद सिंह ने कहा कि वह अपनादल (एस) प्रमुख बहन अनुप्रिया पटेल को अपना नेता मानते हैं। यदि बहन अनुप्रिया पटेल ने उन्हें चायल विधानसभा से पार्टी का प्रत्याशी बनाया तो निश्चित ही यह सीट अपनादल एस के खाते में जाएगी। गौरतलब है कि चायल विधानसभा की सीट भाजपा गठबंधन के तहत अपनादल एस के खाते में जाने की संभावना जताई जा रही है। इसी सूचना से अपनादल एस के नेता विधानसभा चायल में जनसंपर्क शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में विश्वसनीय सूत्रों के आश्वासन पर अरविंद सिंह चायल विधानसभा में जुट गए हैं।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...