विधवा के साथ दुष्कर्म को लेकर दो आरोपियो के खिलाफ केस

प्रतापगढ़। कोतवाली के एक गांव की विधवा के साथ दुष्कर्म की वारदात को लेकर दो आरोपियो के खिलाफ पुलिस ने एएसपी की फटकार पर मंगलवार की देर रात दुष्कर्म तथा धमकी का केस दर्ज किया है। पीडिता ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती अठारह जनवरी को गांव का आरोपी सूरज कोरी रात करीब आठ बजे गांव के समीप एक लकडी के टाल से लगे खंडहर के मकान मे उसे मुंह दबाकर जबरिया उठा ले गया। वहां आरोपी ने पीडिता के साथ जबरिया दुष्कर्म किया। पीडिता के शोरगुल मचाने के बावजूद सूनसान जगह होने के कारण वह आरोपी के चंगुल से मुक्त नही हो सकी। पीडिता ने घटना की सूचना दूसरे दिन कोतवाली पुलिस मे दी। आरोप है कि कोतवाली पुलिस ने आरोपी को पकडकर थाने ले आई लेकिन बिना मुकदमा दर्ज किए पूछताछ के बाद उसे छोड दिया। इसके बाद आरोपी गांव पहुंचा और पीडिता तथा उसकी पुत्री को शिकायत वापस नही लेने पर जानलेवा धमकी भी दी। धमकी देने मे आरेापी के पिता शिवबहादुर पर भी आरोप है। इसके बाद पीडिता ने जिले के अपर पुलिस अधीक्षक से आपबीती सुनाई। एएसपी दिनेश द्विवेदी ने फटकार लगाते हुए कोतवाली पुलिस को केस दर्ज करने के निर्देश दिये। इस पर पुलिस ने आरोपी सूरज तथा शिवबहादुर के खिलाफ दुष्कर्म व धमकी देने का केस दर्ज किया है। कोतवाल राकेश भारती का कहना है मुकदमा दर्ज किया जा चुका है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment