विद्या विनम्रता प्रदान करती है ,विनम्रता से मनुष्य योग्यता प्राप्त करता है- प्रिंसिपल

प्रयागराज। विद्या विनय अर्थात विनम्रता प्रदान करती है ,विनम्रता से मनुष्य योग्यता प्राप्त करता है,अपनी योग्यता के दम पर मनुष्य धन प्राप्त करता है और धन से धार्मिक कार्य संपन्नहो सकते है ,धार्मिक कार्य से असीम आनन्द की प्राप्ति होती है । इसका अर्थ है कि मनुष्य को सदैव सर्वश्रेष्ठ कार्य करने चाहिये उसीसे सुख की प्राप्ति होती है।उक्त बातें कैनन प्लेवे स्कूल प्रयागराज की प्रिंसिपल ममिता स्वैन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा।प्रिंसिपल ने अपने विद्यालय के छात्र अयान कनौजिया के बारे में कहा कि अयान एक प्रतिभाशाली छात्र है, अपने हर क्लास में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है, अयान एक होनहार छात्र है आगे चलकर अयान अपने विद्यालय,माता पिता सहित अपने जिले का नाम रोशन करेगा। इस दौरान अध्यापिका सविता रावत सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment