विद्यालय विकास में समुदाय का सहयोग आवश्यक : अम्बिका ओझा

बांदा। कोई विद्यालय तभी विकास कर सकता है जब समुदाय विद्यालय के प्रति आत्मीयता और समर्पण भाव के साथ जुड़ा होता है।  विद्यालय समाज का शैक्षिक एवं सांस्कृतिक केंद्र होता है। किसी विद्यालय के समुचित विकास के लिए अभिभावकों एवं समुदाय का सहयोग होना बहुत आवश्यक है। विद्यालय समुदाय का दर्पण होता है।
         उक्त विचार खंड शिक्षा अधिकारी महुआ अंबिका प्रसाद ओझा ने अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय पचोखर -2 में  विद्यालय एवं समुदाय के संबंधों पर आयोजित एक संवाद गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित अभिभावक एवं शिक्षकों के सम्मुख व्यक्त किये। आगे कहा कि विद्यालय और समुदाय परस्पर अवलंबित है। विद्यालय में समाज से ही बच्चे पढ़ने आते हैं। विद्यालय समाज है,  इसलिए विद्यालय की सुरक्षा करते हुए उसे आकर्षक बनाने हेतु शिक्षकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करना जरूरी होता है। विद्यालय प्रबंध समिति इस दिशा में महत्वपूर्ण पहल कदमी कर सकती है। प्रा.वि. पचोखर0-2 ने समाज में अपनी एक अलग छवि बनाई है। वाटिका भी सुंदर हरी-भरी है। इस विद्यालय एवं  गांव समाज का सम्बंध सदैव प्रेम, मधुरता एवं अपनेपन से युक्त हो, ऐसी शुभकामनाएं देता हूं। आज देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि है।  हम उनके जीवन से प्रेरणा ले सकते हैं कि किस प्रकार अभाव और संसाधनों के बिना भी समाज सेवा करते हुए उच्च पदों पर पहुंचा जा सकता है और लोगों के दिलों में जगह बनाई जा सकती है।         गोष्ठी के आरंभ में मां सरस्वती का वंदन कर प्र.अ. प्रमोद दीक्षित ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा के प्रधानाध्यापक के रूप में मुझे इस विद्यालय में आए हुए एक साल ही हुआ है। मैंने कोशिश की है कि विद्यालय शिक्षण के साथ शिक्षणेतर गतिविधियों में भी आगे रहे। बच्चों का सर्वांगीण विकास हो। विद्यालय की शिक्षक-शिक्षिकाओं के भरपूर सहयोग एवं समर्पण से विद्यालय एक उत्कृष्ट शिक्षा संस्था के रूप में पहचान बना रहा है। शिक्षिका नीलम कुशवाहा ने कहा कि समाज से बहुत अपनापन मिलता है तो हमारे काम करने की गति तेज हो जाती है। राकेश द्विवेदी ने कहा हम समाज के साथ काम करते हुए हर दिन कोई नई चीज सीख रहे हैं। राजकुमार पांडे ने कहा कि अब यह विद्यालय न केवल साज-सज्जा की दृष्टि से आकर्षक हुआ है बल्कि शिक्षा और सामाजिक सरोकारों के प्रति भी गंभीर एवं  संवेदनशील है। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा सभी अतिथियों को डायरी एवं पेन भेंट किया गया एवं खंड शिक्षा अधिकारी अंबिका ओझा जी को प्रमोद दीक्षित ने शाॅल एवं सभी शिक्षकों ने उपहार भेंटकर नववर्ष की बधाई दी। सीमा, श्रीकांत, लक्ष्मी, चंद्रेश , शांति, प्रसून, जयकांत एवं विभोर पांडेय मनु उपस्थित रहे। प्र.अ.प्रमोद दीक्षित मलय ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related posts

Leave a Comment