प्रयागराज ! नैनी पीडीए कॉलोनी शिवाजी पार्क अवंतिका प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय की मास्टर व अन्य शिक्षिकाओं की शिकायत पर आज एबीएसए चाका संतोष यादव और एडीओ पंचायत व सैक्रेटरी विद्यालय पहुँचकर मौका मुआयना किया। हेड मास्टर पूर्णिमा मौर्य और अन्य अध्यापिकाओं का आरोप था कि ए डी ए एलाटी वेद मिश्रा ने विद्यालय की जमीन को पिलर खड़ा कर कब्जा कर रहे हैं मामले पर एसडीएम करछना और बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आनन-फानन में तत्काल जांच का आदेश दिया जिस पर आज संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच किया तो मौके पर विद्यालय पर अतिक्रमण नहीं पाया गया जिस पर सभी शिक्षिकाओं को खंड शिक्षा अधिकारी ने फटकार भी लगाई। उन्होंने यह भी देखा कि विद्यालय परिसर में एडीए के तीन एलाटियो ने करीब 2 फीट विद्यालय की जमीन पर कब्जा कर लिया है उस पर भी सभी शिक्षिकाओं को एबीएसए ने फटकार लगाई और कहा कि जब यह सब कब्जा कर रहे थे तब आप लोग कहां थी।इसका जवाब सभी शिक्षिकाओं ने नहीं दे पाया। आरोप है कि जो यह तीन एडीए एलाटियो ने विद्यालय की जमीन पर 2 फीट कब्जा कर लिया। जिस पर उनकी शिकायत कहीं भी नहीं किया गया। प्रधान पति आशिक बाबा ने अधिकारियों से शिकायत किया कि पूर्व में विद्यालय की बाउंड्री मेरे द्वारा बनावाई जा रही थी लेकिन शिक्षिकाओं ने नहीं बनने दिया उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एडीए के तीन एलटियो ने विद्यालय की भूमि पर कब्जा कर लिया है तब यह शिक्षिकाओं ने शिकायत न करके ले देकर के मामले को रफा-दफा कर दिया। वहीं इस मामले पर हेड मास्टर ने बताया कि हमारी जिम्मेदारी थी प्रशासन को सूचित करना, रही बात कब्जे की तो मुझे एक वर्ष हुए हेड मास्टर की चार्ज मिले। इस मौके पर ग्राम प्रधानपति आशिक बाबा अन्य सहित कई लोग उपस्थित थे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...