विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के लिए कायाकल्प संचालित: रमेश

प्रयागराज। शिक्षक सामाजिक परिवर्तन के सच्चे संवाहक हैं, जो बच्चों की अमूर्त आकांक्षाओं को मूर्त रूप दे सकते हैं। गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की संकल्पना को मूर्तरूप देने के लिए मिशन प्रेरणा संचालित किया जा रहा है। विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के लिए आपरेशान कायाकल्प संचालित किया जा रहा है। प्रेरणा लक्ष्यों की प्राप्ति के उद्देश्य से शिक्षकों की सुविधाओं के लिए क्षमता संवर्धन हेतु तीन मॉड्यूल ध्यानाकर्षक, आधारशिला एवं शिक्षण संग्रह विकसित किए गए हैं। जिनका नियमित अध्ययन शिक्षकों द्वारा किया जाए।
उक्त बातें विकास खंड कौड़िहार न्याय पंचायत बुदौना के उच्च प्राथमिक विद्यालय उठगी शिक्षक संकुल की बैठक में मंडलीय सहायक शिक्षक निदेशक रमेश तिवारी ने कही। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी शिव कुमार यादव ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा साधन है, जो राष्ट्र की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए जीवंत भूमिका निभाती है। यह नागरिकों की विश्लेषण क्षमता के साथ-साथ उनको सशक्तिकरण भी कराती है। इसलिए आवश्यक है कि विद्यालय में अध्ययनरत प्रत्येक छात्र तक पहुंच बनाई जाय। इसके लिए कौड़िहार विकास खंड में “पाठशाला आपके द्वार“ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कोरोना काल में भी विकास खंड कौड़िहार के शिक्षकों द्वारा भगीरथ प्रयास किए गए। परिणाम स्वरूप आज कौडिहार विकास खंड प्रेरक ब्लाक बनने की दिशा में अग्रसर है।

विद्यालय की अध्यापिका अनीता सोनकर ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय उठगी के प्रधानाध्यापक रामेश्वर प्रसाद पांडेय के आकस्मिक निधन ने विद्यालय को आदर्श एवं प्रेरक विद्यालय बनाने के सपने को धीमा कर दिया। किंतु हम सभी विद्यालय के अध्यापक उनके सपनों को पूरा करने के लिए कृत संकल्पित हैं। हम सभी कौड़िहार में सबसे पहले अपने विद्यालय को प्रेरक विद्यालय घोषित किए जाने की संकल्पना पर कार्य कर रहे हैं। डॉ. मृदुला तिवारी ने मिशन प्रेरणा अंतर्गत प्रेरक विद्यालय बनने की ओर अग्रसर उच्च प्राथमिक विद्यालय उठगी में अपना सराहनीय योगदान दिया। बुदौना न्याय पंचायत के प्रत्येक विद्यालय के अध्यापकों द्वारा अपने विद्यालय में मिशन प्रेरणा के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की चर्चा एवं आगामी कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण किया गया।

शिक्षक संकुल राजेश शुक्ल, ममता, सुभाषिनी, राजेन्द्र, वंदना द्वारा मिशन प्रेरणा कार्यक्रम अंतर्गत किए गए दस्तावेजों को प्रस्तुत करते हुए न्याय पंचायत में वाट्सऐप रसोईयों एसएमसी सदस्यों, पाठशाला आपके द्वार के माध्यम से पहुंच आकड़े के साथ ही नामांकन के सापेक्ष प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त छात्रों की संख्या प्रस्तुत किया गया। दीक्षा ऐप, रीड अलॉग ऐप डाउनलोड करने की स्थिति एवं व्यूइंग टाइम पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर एआरपी जय सिंह, विष्णु कुमार मिश्र, प्रभा शंकर शर्मा, अवनीश सिंह, मुहम्मद आजम, इंचार्ज प्र.अ विनीता देवी त्रिपाठी, सरिता गुप्ता, सरिता सिंह, दिनेश कुमार, रीना पाठक, प्रज्ञा मिश्रा, उमा पटेल, नीलम सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment