विद्यार्थी समूह ने 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित किया डांडिया नाईटस

प्रयागराज- विद्यार्थी समूह द्वारा नवरात्रि एवं अपनी 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर (KGF) के0जी0ऑफ विल्ला में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। जिसमें फ्री फोटोशूट, बेस्ट परफॉर्मर अवार्ड, बेस्ट कपल रिवॉर्ड, बेस्ट ड्रेस अवार्ड दिए गए। **इस भव्य आयोजन का नेतृत्व ग विद्यार्थी ग्रुप की सीईओ अनुष्का पांडे जी ने किया **
इस अवसर पर विद्यार्थी समूह की सीईओ अनुष्का पांडे ने बताया कि संस्था के 50 वर्ष पूर्ण होने पर श्रृंगवेरपुर धाम में, श्रीराम जानकी नगर का भी शुभारम्भ किया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाल कथा वाचिका शुश्री अनुष्का पाठक जी का आगमन हुआ जिन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। **समूह की निदेशक मनीषा पांडे और सीएमडी अनुज विद्यार्थी ने लोगों का स्वागत किया**। विद्यार्थी समूह की महाप्रबंधक प्रियंका सिंह ने लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक अक्षय पांडे, अंतिमा पांडे, यश पांडे, वशिष्ठ मुनि पाठक, सुमन पाठक, श्वेता सिंह ,दीपक मिश्रा, आदि मौजूद रहे। एंकर अभिजीत मौर्य ,एंकर आकांक्षा अरोड़ा ,शिवम यादव और प्रदीप मौर्य ने पूरे कार्यक्रम में अपने सहयोग से समां बांध दिया।!

Related posts

Leave a Comment