विदेशों में गाय, गंगा, गीता व गायत्री से भारत की पहचान- संत मनीष भाई जी महाराज

प्रयागराज। गंगोत्री शिवाला मार्ग सेक्टर – 4 मठमछली बन्दर दंडी स्वामी नगर में पीठाधीश्वर दंडी स्वामी श्री विमलदेव आश्रम जी महाराज के पावन सानिध्य में भागवत कथा श्रवण कराते हुए कथा व्यास संत मनीष भाई जी महाराज ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के मस्तिष्क पर चंदन व सिर पर शिखा जरूरी है। यह हिंदू धर्म की प्रमुख पहचान है। उन्होंने श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का महात्म्य पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि विदेशों में भारत की पहचान गीता, गाय, गंगा व गायत्री से होती है। इसलिए प्रत्येक सनातन संस्कृति को मनाने वालों को इनकी रक्षा करने के लिए आगे आना होगा। देश की रक्षा संत और सैनिक कर रहे हैं इसलिए हम लोगों को इनका अधिक से अधिक सम्मान करना चाहिए।

Related posts

Leave a Comment