विजय शंकर पान्डेय को चपरोरत्न सम्मान

धर्मवीर भारती पुरस्कार से नवाजे गये साहित्यकार विजयशंकर पान्डेय को उनके ग्राम सभा  चपरो ने इस उपलब्धि के लिए चपरोरत्न पुरस्कार से सम्मानित किया।
विगत 12 जनवरी को आयोजित इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्री सुरेश तिवारी ने साल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेट किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के पूर्व विशेष सचिव वित्त श्री सुखदराम पान्डेय मौजूद रहे।अपने सम्बोधन में उन्होने कहा कि आज युवा दिवस के शुभ अवसर पर लेखक का अपने गांव में सम्मानित होना गर्व की बात है।ग्रामीण परिवेश से निकले इस युवा साहित्यकार ने वह कर दिखाया, जो अन्य लोगो के लिए दुर्लभ है। साहित्यकार विजय शंकर पान्डेय के गुरु रह चुके श्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह,सुरेन्द्र शुक्ल,योगेश मिश्र, धीरेन्द्र पान्डेय, मिथिलेश पान्डेय, के पी मिश्र,रामभवन पान्डेय आदि मौजूद रहे।मालूम हो  विगत 30 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के यशपाल सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री पान्डेय को सम्मानित किया।

Related posts

Leave a Comment