विकास खंड धनूपुर में ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सैदाबाद। धनूपुर ब्लाक में परिषदीय बच्चों का ब्लॉक स्तरीय खेल कूद का आयोजन आदर्श जनता माध्यमिक विद्यालय जगदीश के प्रांगण में आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान  प्रयागराज के प्राचार्य  प्रदीप कुमार पांडेय  थे।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि  के द्वारा दीप प्रज्वलित करके कर्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
तत्पश्चात  मुख्य अतिथि व खंड शिक्षा अधिकारी धनूपुर डॉ प्रभा शंकर पांडेय व अन्य लोगो के साथ खेल प्रारम्भ होने के पूर्व निष्पक्ष खेल हेतु  ध्वजारोहण के साथ शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी धनूपुर के द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्रम भेंट करते हुए फूल माला से स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा मुख्य अतिथि को एक प्रस्सति पत्र भी भेंट की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को प्राथमिक शिक्षक संघ  व जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष , मंत्री व अन्य पदाधिकारी , प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के जिला संयुक्त मंत्री अफ़रोज़ अहमद, एआरपी मो0 सलीम, बसंत लाल, हसीब अहमद, जगदीश कुमार, शिवसरन, शैलेन्द्र उपाध्याय, कमल गुप्ता,आदि लोगों ने माल्यार्पण करके स्वागत किया।
बच्चों के द्वारा स्वागत गीत,एवं संस्कृतिक कर्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। खेल कूद में मुख्यतः बालक व बालिका वर्ग में 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर की दौड़, कबड्डी, खो-खो आदि खेलो का आयोजन किया गया। विजेता दोनों वर्गों के बच्चों को प्रस्सति पत्र, व इनाम भी वितरित किया गया। उक्त कर्यक्रम में 10 न्याय पंचायत के सभी विजेता टीमों ने प्रतिभाग किया । उक्त प्रतियोगिता के विजेता जिले स्तरीय खेल- कूद में प्रतिभाग करेंगे।

Related posts

Leave a Comment