विकास के नाम पर मतदाताओं ने जताया भरोसा कुंवर रेवती रमण सिंह

 प्रयागराज संसदीय क्षेत्र में नैनी बनेगा नया आद्योगिक नगर उज्जवल रमण सिंह
—————————————-
कोरांव, प्रयागराज। इलाहाबाद लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कुंवर उज्जवल रमण सिंह ने समस्त कार्यकर्ता, पदाधिकारी, शुभचिंतक, समर्थक और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। कोरांव विधान सभा के प्रमोद मिश्र पयासी ने बताया कि कुंवर साहब ने आज फोन पर वार्ता के दौरान बताया कि लोगों जो भरोसा जता कर जन समर्थन मिला इसके लिए सभी को धन्यवाद और यह भरोसा दिलाया है कि अगर जनता की अदालत में क्षेत्र से मिल रही खबर के अनुसार मुझे सांसद बना कर दिल्ली भेजने का काम किया तो क्षेत्र में रुके हुए विकास कार्य को गति प्रदान करूंगा। अपने कार्यकर्ता, पदाधिकारी का सम्मान बढ़ाऊंगा और उनके सम्मान में कोई आंच नहीं आने दूंगा। क्षेत्र में विकास की धारा बहाने की पूरी कोशिश करूंगा। मेरे कार्यकाल में मेरी निधि से क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी। मैं पुनः कोरांव, बारा, करछना, मेजा, शहर दक्षिणी के हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारियों  का हृदय की अनंत गहराइयों से उनको धन्यवाद व आभार प्रकट करता हूं , और उनको भरोसा दिलाता हूं कि मैं आप सब के लिए जीवन पर्यंत खड़ा रहूंगा।
कोरांव विधान सभा में कार्यकर्ताओं ने मतदान के दूसरे दिन समीक्षा की जिसमें राजीव चौबे, प्रमोद मिश्रा पयासी, शिवम सिंह बघेल, जिलापंचायत सोमदत्त सिंह पटेल, लल्लन सिंह पटेल, राजेश पांडेय, महताब खान, दिनेश पटेल, पूर्व विधायक रामकृपाल कोल, राकेश प्रताप सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, राजबहांदूर सिंह , विजय केसरी, मासूक अहमद, बबलू शुक्ला, आसाराम मिश्रा, श्रीकांत मिश्रा, मुश्ताक अली, नौशाद अंसारी, केसरी कुशवाहा, ओम प्रकाश कुशवाहा, रणधीर कुशवाहा, नरेंद्र द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment