विकास कार्यों को लेकर मोहिउद्दीनपुर में हुई चर्चा

स्वच्छता अभियान को कड़ाई से पालन करने का ग्राम प्रधान ने दिया निर्देश
श्रृंगवेरपुर/ प्रयागराज। ग्राम सभा मोहिउद्दीनपुर पंचायत भवन में  बुधवार को खुली बैठक का आयोजन किया गया जिसमे अनेक प्रकार के सरकार की योजनाओं को जनता के समक्ष रखा गया। बैठक का आयोजन ग्राम प्रधान इसरार अहमद अपनी अध्यक्षता करते हुए जनता से जागरूक होने का अपील किया साथी तेजी से फैल रहे डेंगू के प्रकोप को लेकर साफ-सफाई संबंधित दिशा निर्देश दिया।
 पंचायत भवन में जागरुकता अभियान के तहत बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छता चौपाल, सफाई अभियान, आदि कार्यक्रम, चौपाल, स्वच्छता शपथ ,कचड़ा प्रबंधन इत्यादि कार्यक्रमो के बारे मे विस्तार से जानकारियां दी गई। ग्राम प्रधान ने बताया कि स्वच्छग्रहियों द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों,स्कूल के बच्चों, स्वयंसेवकों के साथ मिलकर ग्राम पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाने हेतु समुदाय को प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में समुदाय के साथ बैठक के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा बताया गया कि हम वैसे लोगों की पहचान करेंगे जो लोग स्वच्छता आचरण अपनाने में रुचि नही ले रहे हैं, उन्हें स्वच्छता आचरण अपनाने हेतु प्रेरित किया जाएगा, ताकि वो स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में शामिल कर सके। गांव- घर और आसपास को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए ग्राम पंचायत में जन- जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इस मौके पर ग्राम सभा की प्रमुख समस्याओं को लेकर ग्राम सभा के सदस्य एवं सम्मानित जनता के साथ विचार विमर्श कर किया गया। साथ ही विकास कार्यों को करने के लिए चर्चा की गई। इस मौके पर  सचिव आलोक करवरिया, सहायक स्वाति विश्वकर्मा, सदस्य मासूम अहमद, अफजाल अहमद, कलीम उल्ला, कामता प्रसाद, प्रेम चंद्र, वीरेंद्र  कुमार, विनीत विश्वकर्मा, तौसीफ अहमद, इरफान, सफी अहमद, समसुल कमर, मो अहसान, मो.समीर एवं ग्राम सभा की सम्मानित जनता आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment