जनप्रतिनिधिगणों ने प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण को देखा
प्रयागराज।प्रत्येक पात्र व हकदार व्यक्तियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिले और जो हकदार अभी तक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए हैं। उन्हें लाभ से जोड़ा जाए, उनका पंजीकरण कराया जाए तथा उन्हें लाभ प्रदान किया जाए। इसी उद्देश्य के साथ चलाए जा रहे पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तरह सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार प्रयागराज तथा नगर निगम के सहयोग से फावारा चौराहा मंफोर्डगंज प्रयागराज में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत आधार सेवा शिविर उज्ज्वला योजना जिला नगरीय विकास अभिकरण प्रधानमंत्री जन औषधि समाज कल्याण दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग स्वास्थ्य विभाग आयुष्मान कार्ड आदि के स्टॉल लगाए गए थे। स्टाल के माध्यम से क्षेत्रीय लोगों को योजनाओं के लाभ से जोड़ा गया। साथ ही उन्हें योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।
आज दोपहर 12:30 बजे से प्रधानमंत्री जी के लाइव प्रसारण के दौरान मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल, विधायक शहर उत्तरी इंजीनियर हर्षवर्धन बाजपेई, एमएलसी प्रयागराज सुरेंद्र चौधरी, एमएलसी प्रयागराज श्रीमती निर्मला पासवान, विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्य सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री जी के लाइव कार्यक्रम को देखा और सुना। उपस्थित लोगों को मंत्री जी द्वारा संकल्प दिलाया गया। साथ ही सरकार द्वारा आयोजित इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्यों पर प्रकाश भी डाला गया। उपस्थित लोगों को विकसित भारत से संबंधित 2024 का कैलेंडर भी उपलब्ध कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित योजनाओं के लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपना अनुभव साझा किया और बताया कि सरकार की योजना मिलने से हमारे जीवन में किस तरह से परिवर्तन आया है।
उपस्थित लोगों को विकसित भारत संकल्प यात्रा से संबंधित 2024 का कैलेंडर उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी भारत सरकार राम मूरत विश्वकर्मा, कुंज बिहारी, आंचल ओझा, अभिषेक सिंह, राघवेंद्र ,क्षेत्रीय पार्षद सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।