विकसित भारत एवं जन सेवा का संकल्प हमारा प्रण : प्रवीण पटेल

प्रयागराज । फूलपुर संसदीय क्षेत्र के पश्चिम विधानसभा में फूलपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पटेल ने जनता के बीच जाकर जनसंपर्क किया और कहा कि विकसित भारत का निर्माण एवं जनता की सेवा का प्रण लेकर निकला हूं और गरीबों की सेवा में कोई कसर नहीं छोडूंगा ।
   इसके पूर्व खुल्दाबाद मंडल कार्यालय में  मंडल अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पटेल का स्वागत किया तत्पश्चात ।
शाहगंज ,गढ़ीकला, बड़ी स्टेशन नकास कोना, डफरिन चौराहा, बैंक ऑफ़ बड़ौदा चौराहा खुल्दाबाद चौराहा, मछली बाजार हिम्मतगंज, नया पुरवा, लूकरगंज, कर्बला चौराहा ,नई आबादी चकिया, साई मंदिर ,दुर्गा मंदिर कालिंदीपुरम चौराहा, घुंघरू चौराहा, पीपल गांव, ट्रिपल आईटी, क्षेत्र में जनसंपर्क किया गया ।
    जनसंपर्क में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, रमेश पासी,दिगंबर प्रसाद त्रिपाठी, अपूर्व चंद्रा,गौरी पार्षद रमा भारती, शंकर वर्मा, आनंद वैश्य सुदर्शन, कौशिकी सिंह, अनिल विश्वकर्मा सावन जोगी अनिल चौरसिया दीनबंधु चटर्जी ,आनंद बिहारी त्रिपाठी, रजत सोनकर, अचल सोनकर ,नवीन श्रीवास्तव ,सीमा श्रीवास्तव दिवाकर केसरवानी, मुन्ना शर्मा ,धीरज कुशवाहा ,विजय पांडे शिवम केसरवानी ,अनिकेत श्रीवास्तव, जितेश श्रीवास्तव अमित तिवारी देवव्रत आर्य आदि रहे

Related posts

Leave a Comment