मीरजापुर। विन्ध्याचल स्थित देवरहवा बाबा आश्रम के पास सुअराखो व आसपास के क्षेत्रों में स्थानों को बदल-बदल कर बड़ी तेजी के साथ जुएं का संचालन किया जा रहा है। जिसकी जद में आकर कई लोग तबाह होने की कगार पर जहां पहुंच गए हैं वहीं इससे आसपास का माहौल भी खराब हो रहा है। सूत्रों की माने तो यहां जनपद का सबसे बड़ा जुआ का संचालित किया जा रहा है। जहां जनपद सहित बाहर के लोग भी पहुंच रहे हैं दांव लगाने के लिए। सूत्रों की माने तो यहां के लोगों के साथ दूर-दराज से आये लोगों के बीच जुंए का संचालन किया जा रहा है। यही नहीं यहां अंर्तजनपदीय तथा अन्य प्रदेशों से जुआ खेलने वाले यहां आकर जुएं में शामिल हो रहे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह करोड़ो के जुआ के खेल को बड़ी सतर्कता से खेलने वालों से मोटी रकम वसूली करने के बाद तथा उनके पास रखे मोबाइल और अन्य संदिग्ध वस्तुओं को जिससे जुआ को पर्दाफाश किया जा सके ऐसे यंत्रों को जांच पड़ताल कर जुएं के दांव स्थल पर बैठाया जाता है। बताया जा रहा है कि यह जुआ का संचालन बड़ी सतर्कता को बरते हुए प्रतिदिन स्थान को परिवर्तित किया जाता है, ताकि किसी को पता न चले और करोड़ो का वारा-न्यारा भी हो जाता है। स्थानीय पुलिस और खुफिया विभाग के आंखों में धूल झोंककर के बड़े स्तर पर जुआ का संचालन किया जा रहा है। बताते चले कि इससे पहले भी इस प्रकार के बड़े स्तर का जुआ का संचालन के गिरोह को करोड़ो रुपयों के साथ कई बाइक और चार पहिया वाहनों तथा रुपयों से भरा बैग पकड़ा गया था उस समय आईजी वाराणसी की टीम ने छापेमारी कर इस बड़े जुआ संचालन का पर्दाफाश किया था। मामले को शांत होते ही फिर से जुआ संचालनकर्ता की टीम बड़ी सक्रियता से और पूरी तैयारी के साथ इस कार्य में लिप्त हो गई है। अब देखना यह है कि इस जुआ संचालन का कैसे पर्दाफाश किया जाएगा और किसकी टीम करेगी इस अंतर्जनपदीय जुआ का पर्दाफाश, ताकि इस अवैध धंधे पर रोक लग सके और कईयों के घर उजड़ने से बच सकें।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...