दूसरे स्थान पर महर्षि कृष्ण इंटर कॉलेज हंडिया रहा
प्रयागराज। विद्यावती यादव स्मारक महर्षि कृष्ण इंटर कॉलेज हंडिया में संभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ हरि प्रकाश यादव की अध्यक्षता में आज सम्पन्न हुआ जिसमें कुल छह टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सार्वजनिक इंटर कॉलेज दसेर के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान और उपविजेता विद्यावती यादव स्मारक महर्षि कृष्ण इंटर कॉलेज हंडिया के छात्र थे। मुख्य अतिथि सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट हंडिया सुधीर कुमार ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।विशिष्ट अतिथि विद्यालय के प्रबंधक ब्रह्म प्रकाश सिंह थे। इस दौरान प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष सचिन यादव , डॉ हारून व डॉ तबरेज ,डॉ परवेज आलम , डॉ सुयोग पांडेय, जिलेदार सिंह , अटेवा के संरक्षक सुरेश यादव ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
बच्चों को संबोधित करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार ने कहा कि शिक्षा के द्वारा तो प्रदेश – देश में पहचान बनाई जा सकती है परंतु खेल के द्वारा पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाई जा सकती है अतः बच्चों को खेल पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए ।
पुरस्कार वितरण खंड शिक्षा अधिकारी हंडिया प्रदीप सिंह व डॉ हारून ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व गोल्ड मेडल से सम्मानित किया ।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ हरि प्रकाश यादव ने अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता लल्लन यादव, क्रीडा अध्यक्ष भरत सिंह ,प्रवक्ता विजय वर्मा , छेदीराम ,शिव शंकर यादव ,राम नगीना ,देवनाथ ,विश्वेश राज रत्नम , नरेंद्र कुमार,अवधेश कुमार ,तुलेराम, तेज बहादुर ,ओमप्रकाश ,उमाशंकर यादव ,कृष्णकांत, भालचंद यादव अनिल कुमार यादव, हरिश्चंद्र ,राम मनोहर ,मिथिलेश कुमार ,रत्नेश कुमार सिंह ,राजेश कुमार सिंह यादव, तेज बहादुर शिवलाल , भगवान यादव ,सीमा यादव, चित्रा यादव, सुनीता सिंह ,राजेश श्रीवास्तव मुलायम सिंह यादव ,दयाराम अर्जुन प्रसाद यादव व अन्य लोग थे। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में भारत सिंह , प्रसून सिंह ,शैलेंद्र सरोज , विष्णु यादव ,अनिल कुमार सरोज, सहत बहादुर सिंह विजयभानु मौर्य ,श्रीकांत ,सनी रहे। संचालन विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता विनोद यादव ने किया।