प्रयागराज। केपी इंटर कॉलेज प्रयागराज में स्थापना के 150 वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया । कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष पूर्व महापौर चौ.जितेंद्र सिंह उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे। समारोह की अध्यक्षता कॉलेज प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष प्रशासन डॉ सुधा प्रकाश ने किया । विशिष्ट अतिथि डॉ शैलेश कुमार पांडेय, डॉ देवी प्रसाद कुंवर,डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव एवं डॉ अमिता सक्सेना थे। अतिथियों का स्वागत संयोजक प्रधानाचार्य डॉ योगेंद्र सिंह ने तथा संचालन क्रीड़ाध्यक्ष उमेश खरे ने किया । समारोह का शुभारंभ मुंशी काली प्रसाद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं वंदना से हुआ । कॉलेज की छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में गीत प्रस्तुत किया।खिलाड़ी छात्रों द्वारा योग प्रदर्शन की आकर्षक प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। राकेश कुमार , ओम प्रकाश सिंह, शुभम पांडे डॉ. अभिषेक मिश्र, सतीश कुमार एवं सुदीप कुमार का सहयोग सराहनीय रहा। सभीके प्रति आभार ज्ञापन दिनेश श्रीवास्तव वरिष्ठ प्रवक्ता ने किया ।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं जो 3 वर्गों में हुई। सीनियर वर्ग बालक के 100 मीटर में सुशील यादव प्रथम, आर्यन यादव द्वितीय तथा यादव लवलेश तृतीय । 200 मीटर पंकज यादव प्रथम , लवलेश यादव यादव द्वितीय कुशल तृतीय, 400 मीटर मोहित ,प्रथम, विकास यादव द्वितीय,अखिलेश तृतीय और 800 मीटर अनुपम कुमार प्रथम, उज्जवल द्वितीय, दिवाकर तृतीय 5000 मीटर जगदीश पटेल प्रथम,दिवाकर बिंद द्वितीय, उज्जवल यादव तृतीय लंबी कूद सत्यजीत सिंह प्रथम, प्रदीप कुमार द्वितीय, पंकज यादव तृतीय ऊंची कूद सत्यजीत सिंह प्रथम, मोहित बिंद यादव द्वितीय, कुशल तृतीय भाला फेंक ऐश्वर्या प्रताप सिंह प्रथम, राज प्रताप सिंह द्वितीय, विकास यादव तृतीय थे।
सीनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर रीमा यादव प्रथम मुस्कान रावत द्वितीय और श्रेया तृतीय 200 मीटर रीमा यादव प्रथम ,मुस्कान रावत द्वितीय श्रेया तृतीय जूनियर वर्ग बालक 100 मीटर हिमांशु भारती प्रथम अंशु द्वितीय और श्रेयांश तृतीय 200 मीटर विनय पटेल प्रथम हिमांशु भारती द्वितीय नितिन दिवाकर तृतीय 400 मीटर देवेंद्र यादव प्रथम आशु भारती द्वितीय अभिषेक कुमार तृतीय 800 मीटर देवेंद्र यादव प्रथम विनय पटेल द्वितीय अनुराग पटेल तृतीय थे।1500 मी. अनुराग पटेल प्रथम विनय पटेल द्वितीय उज्जवल सिंह तृतीय लंबी कूद राम प्रथम उत्कर्ष राय द्वितीय सतीश सिंह तृतीय ऊंची कूद कनिष्क कुमार प्रथम उत्कर्ष द्वितीय आयुष्मान पांडे तृतीय
भाला फेंक समीर कुमार प्रथम उत्कर्ष राय द्वितीय कुश प्रताप सिंह तृतीय सब जूनियर बालक वर्ग 100 मीटर कृष्णा निषाद प्रथम जसविंदर छाबड़ा द्वितीय और कार्तिकेय निषाद तृतीय थे। 200 मीटर कृष्णा निषाद प्रथम जसविंदर छाबड़ा द्वितीय रोहित कनौजिया तृतीय ,400 मीटर रूद्र नारायण सिंह प्रथम और विशाल पाल द्वितीय ऊंची कूद कृष्णा निषाद प्रथम जसविंदर छाबड़ा द्वितीय कार्तिकेय कुमार तृतीय
सब जूनियर बालिका 100 मीटर श्वेता तिवारी प्रथम पूनम द्वितीय अनीता निषाद तृतीय 200 मीटर तनिष्का सक्सेना प्रथम श्वेता तिवारी द्वितीय रिमाइंडर लॉन्ग जंप तनिष्का सक्सेना प्रथम अनीता द्वितीय पूनम तृतीय हाई जंप तनिष्का प्रथम श्वेता द्वितीय तथा पूनम तृतीय थी।