अविनाश मिश्र
प्रयागराज ! मीरापुर मंडल के द्वारा आयोजित हरि मंदिर मीरापुर में वार्ड अध्यक्षों एवं सचिव के अभिनंदन कार्यक्रम में भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने मीरापुर मंडल के नवनियुक्त वार्ड अध्यक्ष एवं सचिव सचिवों का अंगवस्त्रम पहनाकर अभिनंदन किया इस अवसर पर उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मुख्य कड़ी वार्ड का अध्यक्ष होता है जिसके ऊपर बूथ की मजबूती की जिम्मेदारी होती है और यही मजबूती पार्टी को मजबूती प्रदान करता है इसलिए हम सब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है पार्टी की मजबूती के लिए वार्ड स्तर के बूथों पर रहने वाले सभी कार्यकर्ताओं से संबंध एवं संवाद स्थापित कर बूथ स्तर पर सभी कार्यक्रमों को सफल बना कर पार्टी को मजबूत बनाएं हमें पूरा आशा और विश्वास है कि हमारे नवनियुक्त सभी वार्ड अध्यक्ष एवं सचिव अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए पार्टी को आगे बढ़ाएंगे
अभिनंदन कार्यक्रम की अध्यक्षता रणविजय सिंह ने किया एवं संचालन राजेंद्र कुशवाहा ने किया
अभिनंदन कार्यक्रम में मुख्य रूप से गिरि बाबा ,वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी ,बृजेश मिश्रा, विवेक अग्रवाल, राजू पाठक, विष्णु वर्मा ,गय प्रसाद निषाद, सतीश कुमार ,अभिषेक ठाकुर, अमित गुप्ता, सुभाष चंद्र वैश्य, राजू ठाकुर, श्याम प्रकाश पांडे आदि मंडल के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ता उपस्थित थे।