वायु सेना परेड एवं वायु प्रदर्शन से पहले भारतीय वायु सेना चलाएगी प्रचार-प्रसार प्रदर्शन वाहन अभियान

प्रयागराज।
प्रयागराज में वायु सेना दिवस समारोह 2023 के अवसर पर  11वै प्रचार-प्रसार प्रदर्शन वाहन अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान के अंतर्गत 25 सितंबर 2023 तक प्रयागराज में 15 शिक्षण संस्थानों में प्रचार-प्रसार कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। यह प्रयागराज के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जिसमें वे भारतीय वायुसेना की विभिन्न शाखाओं में अपना भविष्य चुनने के विविध विकल्पों के विषय में भारतीय वायु सेना की टीम के सदस्यों से आमने-सामने बातचीत कर सकते हैं। इस वाहन में युवाओं को भारतीय वायु सेना की एक झलक प्रस्तुत करने हेतु फ्लाइंग सिम्युलेटर टच स्क्रीन कियोस्क, वर्चुअल रियलिटी उपकरण, वायुयानों के छोटे मॉडल एवं एलईडी डिस्प्ले (LED Display) आदि लगे हुए हैं।
प्रयागराज में भारतीय वायु सेना की 91वीं वर्षगांठ के आयोजन की श्रृंखला में इस रोड ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्षगांठ के अवसर पर भारतीय वायु सेना द्वारा प्रयागराज के संगम क्षेत्र, OD फोर्ट पर एक शानदार एवं रोमांचकारी वायु प्रदर्शन का भी आयोजन किया जा रहा है जिसे सरस्वती घाट अरैल घाट, शास्त्री पुल एवं झूसी क्षेत्र से भी देखा जा सकता है। यह वायु प्रदर्शन प्रयागराज के लोगों के दर्शन हेतु 06 और 08 अक्टूबर 23 को दोपहर 2:30 बजे से प्रारंभ होगा।

Related posts

Leave a Comment