वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ़ अनुरक्षण कमान का वायु सेना स्टेशन मनौरी का दौरा

प्रयागराज ।  एयर मार्शल विभास पाण्डे, वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ़, अनुरक्षण कमान ने दिनांक 04 एवं 05 अप्रैल 2024 को वायु सेना स्टेशन मनौरी का दौरा किया। एयर मार्शल के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रुचिरा पाण्डे, अध्यक्षा वायु सेना परिवार कल्याण संगठन (क्षेत्रीय) भी थी। एयर मार्शल विभास पाण्डे एवं श्रीमती रुचिरा पाण्डे का स्वागत एयर कमोडोर अंग्शुक पाल, वायु अफसर कमांडिंग, वायु सेना स्टेशन मनौरी एवं श्रीमती रोमा सिंहा पाल, अध्यक्षा वायु सेना परिवार कल्याण संगठन (स्थानीय) ने किया।
एयर मार्शल को डिपो की भूमिका एवं इसके द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों एवं परियोजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। तत्पश्चात उन्होंने वर्तमान एवं नियोजित भंडारण अवसंरचना के अंतर्गत पुराने तथा नवीन एयरक्राफ्ट, संयुक्त परिभारिक नोड, उन्नत केंद्रीय रबर भंडार एवं रि-ऐप्रोप्रियेटेड एयरक्राफ्ट टायर स्टोरेज हैंगर का निरीक्षण किया। उन्होंने नवीनीकृत डिपो जिम (व्यायामशाला) एवं वायु सैनिक मनोरंजन सुविधाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने सशक्त सप्लाई चेन को बरकरार रखने में डिपो द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयासों की सराहना की एवं इस बात पर बल दिया कि आगे भी इसी तरह के प्रयासों को लगातार जारी रखें।

Related posts

Leave a Comment